Jio ने हासिल किया खास मुकाम, बना देश का नंबर 1 ब्रांड, Mukesh Ambani को मिली मजबूती
ग्लोबल रैंकिंग की बात करें तो एसबीआई 24वें स्थान पर है। बता दें कि रिलायंस ने जियो की शुरुआत वर्ष 2016 में की थी। इसी बीच कंपनी लगातार आगे बढ़ती जा रही है। जियो वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो की ब्रैंड वैल्यू में लगातार इजाफा हो रहा है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंतर्गत आने वाली कंपनी जियो ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार और डिजिटल इकाई जियो भारत की सबसे मजबूत कंपनी बन गई है। सबसे मजबूत कंपनी के मामले में रिलायंस जियो ने देश के सबसे बड़े सरकारी क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम जैसी दिग्गज संस्थानों को भी पछाड़ दिया है।
रिलायंस जियो के सबसे मजबूत ब्रांड बनने की जानकारी ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी "ग्लोबल-500 2024" की रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो वर्ष 2024 के पहले ही महीने में जियो भारत की सबसे मजबूत कंपनी बन गई है। वहीं इस रिपोर्ट के बीते वर्ष यानी 2023 के आंकड़ों की बात करें तो उस दौरान भी भारत की सबसे मजबूत कंपनी जियो ही थी। यानी लगातार दूसरी बार जियो ने ये मुकाम हासिल किया है। इसके साथ ही जियो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का मजबूत ब्रांड बन गया है। जियो का नाम अब गूगल, यूट्यूब, वीचैट, कोका-कोला, डेलॉयट, नेटफ्लिक्स जैसे ब्रांड के साथ लिया जाता है। दुनिया के बड़े ब्रॉन्ड्स की सूची में जियो अब 17वें पायदान पर पहुंच गया है।
इस उपलब्धि को हासिल कर जियो ने एसबीआई और एलआईसी जैसे ब्रांड्स को भी पछाड़ दिया है। "ग्लोबल-500 2024" की रिपोर्ट की मानें तो एसबीआई और एलआईसी का मार्केट कैप जियो से कम है। ग्लोबल रैंकिंग की बात करें तो एसबीआई 24वें स्थान पर है। बता दें कि रिलायंस ने जियो की शुरुआत वर्ष 2016 में की थी। इसी बीच कंपनी लगातार आगे बढ़ती जा रही है। जियो वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो की ब्रैंड वैल्यू में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही में जियो की ब्रांड वैल्यू में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ था, जिसके बाद इसकी वैल्यू 6.1 अरब डॉलर हुई थी।
घटा था लाभ
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 56 प्रतिशत घटकर 294 करोड़ रुपये रहा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 668 करोड़ रुपये था।
अन्य न्यूज़