भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, देश निवेश के लिए दुनिया में सबसे पसंदीदा स्थान: उपराष्ट्रपति धनखड़

Jagdeep Dhankhar
प्रतिरूप फोटो
ANI

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह दुनिया में निवेश और अवसरों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बन गया है। उन्होंने कहा कि हाल में भारत ने हम पर राज करने वालों को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह दुनिया में निवेश और अवसरों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बन गया है। उन्होंने कहा कि हाल में भारत ने हम पर राज करने वालों को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उपराष्ट्रपति ने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि भारत दशक के अंत तक वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने यहां राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘भारत इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जितना पहले कभी नहीं था।

इसे भी पढ़ें: सोना 61 रुपये टूटा, चांदी में 146 रुपये की गिरावट के साथ बंद

भारत का उत्थान रुकने वाला नहीं है और हम निवेश और अवसरों के लिए वैश्विक स्तर पर सबसे पसंदीदा स्थान हैं।’’ उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं और खासकर ग्रामीण तथा अर्धशहरी क्षेत्रों में। धनखड़ ने यह भी सुझाव दिया कि आईआईटी और आईआईएम के पेशेवर उद्योग को इसके विकास और उत्पादों की ब्रांडिंग को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़