HDFC का दूसरी तिमाही का लाभ 57.5 प्रतिशत घटा, कंपनी ने दिया ये बयान

HDFC

एचडीएफसी का दूसरी तिमाही का लाभ 57.5 प्रतिशत घटकर 4,600 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने कहा, ‘‘30 सितंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में उसे अपनी अनुषंगी गृह फाइनेंस लि. का नियंत्रण छोड़ने पर 8,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

नयी दिल्ली। आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि. का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 57.5 प्रतिशत घटकर 4,600 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 10,389 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एचडीएफसी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 34,090.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,850.89 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा, ‘‘30 सितंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में उसे अपनी अनुषंगी गृह फाइनेंस लि. का नियंत्रण छोड़ने पर 8,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।’’ एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत घटकर 2,870.12 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,961.53 करोड़ रुपये रहा था।

इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ हुए Phone Pay के यूजर्स, अक्टूबर महीने में 92.5 करोड़ लोगोंं ने किया लेन-देन

एकल आधार पर कंपनी की कुल आय घटकर 11,732.70 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,494.12 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान एचडीएफसी की शुद्ध ब्याज आय 21 प्रतिशत बढ़कर 3,647 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,021 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.3 प्रतिशत रहा। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.81 प्रतिशत या 8,511 करोड़ रुपये रहीं। एचडीएफसी ने अगस्त, 2020 में पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके अलावा कंपनी ने वॉरंट जारी कर भी 307 करोड़ रुपये जुटाए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़