पीएम-केयर्स कोष के लिए दान स्वीकारने के लिए एचडीएफसी बैंक को मिली अनुमति

HDFC Bank

प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम - केयर्स) के लिए निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक को दान संग्रह करने की अनुमति मिल गयी है।

मुंबई। निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक को प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम - केयर्स) के लिए दान संग्रह करने की अनुमति मिल गयी है। पीएम - केयर्स कोष कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: उद्योग मंडल ने कहा ऑडिटर्स की गैर-ऑडिट सेवाओं पर और पाबंदी की जरूरत नहीं

बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने रविवार को कहा, ‘‘ हमें यह अवसर (दान संग्रह का) प्रदान करना एक सम्मान की तरह है। मेरा सबसे अनुरोध है कि इस मुश्किल वक्त में सरकार के प्रयासों में मदद करें जो हमारे जीवन में न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित करने में लगी है।’’

इसे भी पढ़ें: जीवन बीमा पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का और समय

बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक के ग्राहक डेबिट, क्रेडिट कार्ड और अन्य डिजिटल बैंकिंग माध्यमों से घर से ही इस कोष के लिए योगदान कर सकते हैं। एचडीएफसी समूह ने भी इस कोष में 150 करोड़ रुपये दान देने की प्रतिबद्धता जतायी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़