सरकार ने हेल्थ, ऑटो पॉलिसीधारकों को दी राहत, अब इस तारीख तक चुकाएं अपना प्रीमियम

Nirmala Sitharaman
अभिनय आकाश । Apr 16 2020 12:52PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीमा पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री ने पॉलिसीधारकों को स्वास्थ्य-मोटर बीमा पॉलिसी रिन्यू करने के लिए अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है।

कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन-1 का समाप्ति के बाद सरकार ने दूसरे चरण के अंतर्गत 19 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है।  लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही नहीं हो रही है और एहतियात के तौर पर लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है। लेकिन ऐसे में अगर आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कराने की तारीख आ गई है और आपको अपना प्रीमियम भरना है तो परेशान होने की अब बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: टीवी न्यूज चैनलों ने वित्त मंत्री से लगाई गुहार, कहा- विज्ञापन पर GST खत्म करें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीमा पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री ने पॉलिसीधारकों को स्वास्थ्य-मोटर बीमा पॉलिसी रिन्यू करने के लिए अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी अर्थव्यवस्था में सुधार की रूपरेखा देने में विफल रहेः तृणमूल कांग्रेस

15 मई तक का समय

वित्त मंत्रालय ने ऐसे पॉलिसीधारक जिनकी स्वास्थ्य और मोटर बीमा पॉलिसी लॉकडाउन के कारण रिन्यू नहीं हो पाई थीं, उन पॉलिसीधारकों को अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए राहत देते हुए 15 मई तक का समय दिया गया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि पॉलिसी के रिन्यूअल के लिए 15 मई या इससे पहले 15 पेमेंट करने की अनुमति दी गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़