मोदी अर्थव्यवस्था में सुधार की रूपरेखा देने में विफल रहेः तृणमूल कांग्रेस

tmc

सौगत राय ने कहा कि देश इस बात की प्रतीक्षा कर रहा था कि अर्थव्यवस्था में कैसे सुधारकिया जाएगा, वह इस पर एक रूपरेखा और एक दृष्टिकोण के बारे में बात करेंगे। वह बात करेंगे कि कैसे असंगठित क्षेत्र और कृषि क्षेत्रों की मदद की जाए लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संदेश में अर्थव्यवस्था में सुधार की रूपरेखा देने मेंविफल रहे। मोदी ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के लिए मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया था। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगात राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ाने का मात्र ऐलान किया। सब जानते थे कि लॉकडाउन बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें: बंगाल बीजेपी ने लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं को राहत सामग्री वितरित करने से रोक रही ममता सरकार

उन्होंने कहा कि देश इस बात की प्रतीक्षा कर रहा था कि अर्थव्यवस्था में कैसे सुधारकिया जाएगा, वह इस पर एक रूपरेखा और एक दृष्टिकोण के बारे में बात करेंगे। वह बात करेंगे कि कैसे असंगठित क्षेत्र और कृषि क्षेत्रों की मदद की जाए लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे। राय ने कहा कि हम सोच रहे थे किवह गरीबों, प्रवासी मजदूरों और फसल काटने का इंतजार कर रहे किसानों की परेशानी को कम करने के लिए कुछ ठोस कदमों की घोषणा करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़