Google Pay को लेकर गूगल ने कहा- ये ऐप किसी तीसरे पक्ष से साझा नहीं करती ग्राहकों के लेनदेन के आंकड़े

google pay

गूगल ने गूगल पे को लेकर कहा कि यह ऐप में किसी तीसरे पक्ष के साथ लेनदेन के आंकड़ों को साझा नहीं करती है।गूगल के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, ‘‘गूगल द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दिए गए हलफनामे के बाद मीडिया में जो खबरें आई हैं, वे पूर्ण तथ्यों पर आधारित नहीं हैं।’’

नयी दिल्ली। गूगल ने कहा है कि गूगल पे भुगतान प्रवाह के बाहर किसी तीसरे पक्ष से ग्राहकों के लेनदेन के आंकड़ों को साझा नहीं करती है। इस तरह की खबरें आई थीं कि कंपनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा है कि एनपीसीआई तथा भुगतान सेवाप्रदाता (पीएसपी) बैंकों की अनुमति से वह ग्राहकों के लेनदेन के आंकड़ों को तीसरी पक्ष के साथ साझा कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki के इस मॉडल की बिक्री का आंकड़ा हुआ 3 लाख के पार

इन खबरों के बाद गूगल ने यह स्पष्टीकरण दिया है। गूगल के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, ‘‘गूगल द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दिए गए हलफनामे के बाद मीडिया में जो खबरें आई हैं, वे पूर्ण तथ्यों पर आधारित नहीं हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा कि गूगल पे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपरीसीआई) द्वारा जारी एकीकृत भुगतान अंतरपृष्ठ (यूपीआई) प्रक्रियागत दिशानिर्देशों तथा अन्य कानूनों का पूरी तरह अनुपालन करती है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम भुगतान प्रवाह के बाहर ग्राहकों के लेनदेन से संबंधित आंकड़े किसी तीसरे पक्ष से साझा नहीं करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़