हवाई अड्डे से जुड़ी मेट्रो रेल परियोजना में 500 करोड़ का निवेश करेगा GMR हैदराबाद
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 1 2021 12:47PM
जीएमआर हैदराबाद हवाई अड्डे से जुड़ी मेट्रो रेल परियोजना में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।परामर्श पत्र के अनुसार जीएमआर समूह कुल लागत का लगभग 10 प्रतिशत निवेशक करेगा, जो हवाई अड्डे के भीतर मेट्रो संपर्क की अनुमानित लागत के बराबर है।
हैदराबाद। हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) का संचालन करने वाले जीएमआर समूह ने कहा है कि वह 5,000 करोड़ रुपये की मेट्रो रेल परियोजना में 500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। तेलंगाना सरकार शहर के विभिन्न हिस्सों को हवाई अड्डे से जोड़ने के लिए इस मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कर रही है।
इसे भी पढ़ें: MapmyIndia ने सेबी के पास IPO के लिए आवेदन किया
जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित तीसरी नियंत्रण अवधि (अप्रैल 2021 से मार्च 2026) के लिए टैरिफ संशोधन पर एक परामर्श पत्र के अनुसार समूह 2024 तक 519.52 रुपये का निवेश करेगा। परामर्श पत्र के अनुसार जीएमआर समूह कुल लागत का लगभग 10 प्रतिशत निवेशक करेगा, जो हवाई अड्डे के भीतर मेट्रो संपर्क की अनुमानित लागत के बराबर है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़