भारत की मदद को आगे आया यह फाउंडेशन, कोरोना से निपटने में भारत को देगा 4.5 करोड़
जीई फॉउंडेशन कोरोना से निपटने में भारत की मदद के लिए 4.5 करोड़ देगा।फॉउंडेशन ने कहा कि बाकी 1,50,000 लाख डॉलर की राशि स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने वाली अमेरिकेयर्स कंपनी को दी जायेगी जो वडोदरा, नोएडा, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई के अस्पतालों में 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर प्रदान करेगी।
नयी दिल्ली। जेई फॉउंडेशन ने बृहस्पतिवार को भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों में सहायता के लिए 4.5 करोड़ रुपये (छह लाख डॉलर) देने की घोषणा की। जेनेरल इलेक्ट्रिल्क (जेई) फॉउंडेशन ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए वह गैर सरकारी संगठन यूनाइटेड वे-बेंगलुरु को 4,50,000 डॉलर की मदद देगा जो बेंगलुरु के सेंट जॉन्स अस्पताल में 60 गहन चिकित्सा इकाई के निर्माण में सहायता करेगा। उसने कहा कि वह हर महीने 600 कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए नर्सिंग और ऑक्सीजन भी प्रदान करेगा तथा गंभीर रूप से बीमार कोरोना पीड़ितों के लिए गहन देखभाल बेड भी उपलब्ध कराएगा।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के किसानों को मिला तोहफा, प्रति एकड़ मिलेगी 10,000 की नकद सहायता
फॉउंडेशन ने कहा कि बाकी 1,50,000 लाख डॉलर की राशि स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने वाली अमेरिकेयर्स कंपनी को दी जायेगी जो वडोदरा, नोएडा, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई के अस्पतालों में 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर प्रदान करेगी। कंपनी के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष और सीईओ महेश पलाशिकर ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह अनुदान भारत में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों को समय पर चिकित्सीय सहायता देने में मदद करेगा।’’ बयान में कहा गया है कि, ‘‘आक्सीजन कंस्न्ट्रेटर्स और संबंधित आपूर्ति से अगले छह माह के दौरान 2,500 के करीब मरीजों को सहायता उपलब्ध होगी।’’ जीई फाउंडेशन, यूनाइटेड वे-बेंगलूरू के कार्यकारी निदेशक राजेश कृश्णन ने कहा, ‘‘भारत में ऐसे समय जब हम कोविड- 19 महामारी की खतरनाक दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं, यह काफी महत्वपूर्ण है कि तुरंत पड़ने वाली जरूरत और मध्यम से दीर्घकालिक जरूरतों के बीच संतुलन साधा जाये।
अन्य न्यूज़