गडकरी की इस्पात कंपनियों को सलाह, वैश्विक हिस्सेदारी और गुणवत्ता बेहतर करने पर दें ध्यान

gadkari

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गडकरी ने कहा कि भारतीय इस्पात कंपनियों को इस दिशा में काम करके मौजूदा कोविड-19 संकट को एक अवसर के रूप में बदलने का प्रयास करना चाहिए।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को भारतीय इस्पात कंपनियों से वैश्विक स्तर पर बाजार की बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनियों को अपनी गुणवत्ता बेहतर करने और प्रतिस्पर्धा पर ध्यान देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: CII के सम्मेलन में बोले गडकरी, चीन से निकलने वाले निवेशकों को दी जाएगी हर संभव सहायता

वह ‘भारतीय इस्पात उद्योग - कच्चा माल’विषय पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गडकरी ने कहा कि भारतीय इस्पात कंपनियों को इस दिशा में काम करके मौजूदा कोविड-19 संकट को एक अवसर के रूप में बदलने का प्रयास करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़