हरियाणा में किसानों ने डीएपी उर्वरक की कम आपूर्ति लेकर विरोध-प्रदर्शन किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26 2021 6:21AM
एक किसान के अनुसार, डीएपी की कमी है। अगर जल्द से जल्द पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गयी तो हमारा विरोध इसी तरह जारी रहेगा।
चंडीगढ़| भारतीय किसान यूनियन से संबंद्ध किसानों के एक समूह ने सोमवार को हिसार के पास हांसी इलाके में डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरक की अपर्याप्त आपूर्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
हरियाणा के कुछ जिलों में किसानों को डीएपी हासिल करने के लिए लंबी कतारों में इंतजार करते देखा गया है। डीएपी की कथित कमी को लेकर किसानों ने हांसी में विरोध प्रदर्शन किया और एक प्रदर्शनकारी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गया।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : कांग्रेस ने खाद की कमी और कालाबाजारी का आरोप लगाया
एक किसान ने संवाददाताओं से कहा, डीएपी की कमी है। अगर जल्द से जल्द पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गयी तो हमारा विरोध इसी तरह जारी रहेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़