फेसबुक ने दिये अधिक सुरक्षित मैसेजिंग सेवा शुरू करने के संकेत
हालांकि उन्होंने न्यूजफीड और ग्रुप आधारित सेवाओं या इंस्टाग्राम में किसी तरह के बदलाव का संकेत नहीं दिया। जुकरबर्ग ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह ऐसा नहीं है कि अन्य सार्वजनिक सेवाएं बंद हो जाएंगी।’’
सान फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक उपयोक्ताओं की जानकारियों की गोपनीयता को सुरक्षित रखने वाली मैसेजिंग सेवा पर ध्यान देने की शुरूआत करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने यह जानकारी दी। जुकरबर्ग ने वादा किया कि फेसबुक इस तरीके की मैसेजिंग सेवा शुरू करेगी जो पूरी तरह इनक्रिप्टेड होगी।
इसे भी पढ़ें: वायु प्रदूषण से हर साल 70 लाख लोगों की मौत: संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ
Amid a string of privacy scandals Facebook is moving away from its original aim of getting users to share everything publicly on their timeline. https://t.co/CLGDb3GJg5
— The Times IE (@thetimesIE) March 7, 2019
इसमें इस तरह की सुरक्षा दी जाएगी कि उपयोक्ताओं की बातचीत को फेसबुक भी नहीं पढ़ सकेगा। हालांकि उन्होंने न्यूजफीड और ग्रुप आधारित सेवाओं या इंस्टाग्राम में किसी तरह के बदलाव का संकेत नहीं दिया। जुकरबर्ग ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह ऐसा नहीं है कि अन्य सार्वजनिक सेवाएं बंद हो जाएंगी।’’
इसे भी पढ़ें: पहले भारत संयुक्त राष्ट्र जाता था, अब हम पलटवार करते हैं: देवेंद्र फड़णवीस
अन्य न्यूज़