जयपुर जा रहे एलायंस एयर के विमान की दिल्ली में आपात लैंडिंग
दिल्ली हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि अलायंस एयर के विमान के उतरने के लिये “पूर्ण आपातस्थिति” घोषित की गई थी और वह यहां रात करीब साढ़े आठ बजे सुरक्षित उतर गया।
नयी दिल्ली। जयपुर जा रहे अलायंस एयर के एक विमान को 59 यात्रियों के साथ यहां दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को आपात लैंडिंग करनी पड़ी। सूत्रों ने कहा कि विमान के लैंडिंग गीयर में खराबी और उसके आग पकड़ने के बाद इसे वापस लौटना पड़ा। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया।
#FlyAI : #alert #paxupdate
— Air India (@airindiain) August 19, 2019
Alliance Air Flight 9I643 from Delhi to Jaipur has air returned to Delhi due to technical glitch and has landed safely. All 59 passengers are safe. Further update on this will be shared in due course.
दिल्ली हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि अलायंस एयर के विमान के उतरने के लिये “पूर्ण आपातस्थिति” घोषित की गई थी और वह यहां रात करीब साढ़े आठ बजे सुरक्षित उतर गया।
इसे भी पढ़ें: जब अभिनंदन ने पुराने मिग 21 से मार गिराया था F-16 लड़ाकू विमान...
प्रवक्ता ने कहा कि अलायंस एयर की उड़ान-9एक्स 643- ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की। सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में उतरने के दौरान विमान ने आग पकड़ ली। अलायंस एयर एअर इंडिया की सहायक कंपनी है।
अन्य न्यूज़