ई-कॉमर्स क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर डीपीआईआईटी ने उद्योग, व्यापार संगठनों के साथ बैठक

DPIIT meeting with industry

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर इसी महीने उद्योग और व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक करेगा।

नयी दिल्ली। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर इसी महीने उद्योग और व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकरी दी। इस मुद्दे पर व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के साथ बैठक 17 मार्च को कही। वही उद्योग संगठनों के साथ बैठक 19 मार्च को बुलाई गई है। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 22 मार्च से क्षेत्र से संबंधित मंत्रालयों तथा कंपनियों के साथ बैठक की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कैट की आठ करोड़ व्यापारियों का एमएसएमई का दर्जा बहाल करने की मांग

ये बैठकें इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले महीने कहा था कि सरकार इस मुद्दे पर कुछ स्पष्टीकरण जारी करने की तैयारी कर रही है, ताकि ई-कॉमर्स क्षेत्र कानून और नियमों के तहत काम कर सके। मंत्री ने कहा था कि उपभोक्ताओं और कुछ छोटे रिटेलरों की ओर से ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा अपनाए जाने वाले व्यवहार को लेकर कुछ शिकायतें आई हैं। कैट समय-समय पर ई-कॉमर्स कंपनियों पर विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) और एफडीआई नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाता रहा है।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के एक साल पूरे होने पर ‘नेशनल डे ऑफ रिफ्लेक्शन’ मनाएगा ब्रिटेन

कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इस बैठक में ये स्पष्टीकरण जल्द जारी करने की मांग की जाएगी। खंडेलवाल ने कहा, ‘‘हम इन स्पष्टीकरणों का इंतजार कर रहे हैं। बैठक में हम सरकार से ये स्पष्टीकरण जल्द जारी करने की मांग करेंगे क्योंकि ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा एफडीआई नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़