आज हो सकता है आर्थिक पैकेज का ऐलान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
वित्त मंत्री नि्र्मला सीतारमण आज दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। देश को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए आर्थिक पैकेज पर एलान संभव है। कोरोना वायरस का अर्थव्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इसके मद्देनजर महत्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है।
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये बृहस्पतिवार को व्यापक आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकती हैं। एक अधिकारी ने कहा कि यह घोषणा एक बजे हो सकती है। हालांकि उसने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। इससे पहले, वित्त मंत्री ने कहा था कि पैकेज पर काम जारी है और इसकी घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा था कि आर्थिक पैकेज से इस संकट से पार पाने में मदद मिलेगी।
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman to brief the media at 1pm today. pic.twitter.com/pmqseP9usB
— ANI (@ANI) March 26, 2020
इसे भी पढ़ें: आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की वास्तविक समय में निगरानी करेगा DPIIT
सीतारणम ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर ‘लॉकडाउन’ के कारण उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव तथा नौकरियां जाने को लेकर प्रोत्साहन पैकेज की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एक आर्थिक कार्यबल का गठन किया था। कार्यबल को कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था के लिये पैकेज पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी गयी है।
अन्य न्यूज़