सिप्ला ने कोविड-19 एंटीबॉडी परीक्षण किट के लिए बेल्जियम की मल्टीजी के साथ समझौता किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 18 2020 1:43PM
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह लाइसेंस समझौता जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रक्षक उपचार और नैदानिक बुनियादी ढांचा बढ़ाने के उसके प्रयासों का हिस्सा है।
नयी दिल्ली। दवा कंपनी सिप्ला ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड-19 एंटीबॉडी परीक्षण किट के वितरण के लिए बेल्जियम की कंपनी मल्टीजी के साथ लाइसेंस समझौता किया है। यह समझौता ज्यादातर उभरते बाजारों और यूरोप के लिए है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह लाइसेंस समझौता जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रक्षक उपचार और नैदानिक बुनियादी ढांचा बढ़ाने के उसके प्रयासों का हिस्सा है।
इसे भी पढ़ें: BRICS देशों ने कोविड-19 के बाद के दौर में समावेशी आर्थिक विकास, वृद्धि की बात की
कंपनी ने बताया, ‘‘इस समझौते के तहत सिप्ला कोविड-19 रैपिड एंटीबॉडी किट का वितरण करेगी, जिसका विनिर्माण मल्टीजी करेगी।’’ सिप्ला ने बताया कि मल्टीजी के रैपिड एंटीबॉडी किट को कोवी-जी ब्रांड नाम से बेचा जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़