Canara Bank का तीसरी तिमाही का लाभ 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये पर

Canara Bank
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1,502 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 26,218 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,312 करोड़ रुपये थी।

नयी दिल्ली। केनरा बैंक का लाभ दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही में 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये रहा है। बैंक के लाभ में वृद्धि फंसे कर्ज में कमी आने और ब्याज से प्राप्त आय बढ़ने से हुई है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1,502 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 26,218 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,312 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: बी20 इंडिया की तीन दिवसीय बैठक शुरू, कारोबारी दिग्गज हुए शामिल

इसके अलावा, उसकी ब्याज से प्राप्त आय भी पिछले वर्ष की समान तिमाही की 17,701 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 22,231 करोड़ रुपये हो गई। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में भी बैंक का रिकॉर्ड बेहतर हुआ है। उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 5.89 फीसदी रह गईं। 2021-22 की तीसरी तिमाही के अंत में यह 7.80 फीसदी थी। शुद्ध एनपीए भी पिछले वर्ष के 2.86 फीसदी के मुकाबले कम होकर 1.96 फीसदी हो गया। दिसंबर तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.80 फीसदी से बढकर 16.72 फीसदी हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़