boAt Nirvana 525 ANC: लॉन्च हुआ दुनिया का पहला Dolby audio वाला नेकबैंड, 10 मिनट के चार्ज में मिलेगा 10 घंटे का बैकअप

boAt Nirvana
boAt

कंपनी ने अपने नए नेकबैंड को लेकर दावा किया है कि यह डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आने वाला दुनिया का पहला वायरलेस नेकबैंड है। Nirvana 525 ANC नेकबैंड में 11mm डायनेमिक ड्राइवर हैं

घरेलु उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड BoAt ने अपने नए वायरलेस नेकबैंड boAt Nirvana 525 ANC को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने नए नेकबैंड को लेकर दावा किया है कि यह डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आने वाला दुनिया का पहला वायरलेस नेकबैंड है। Nirvana 525 ANC नेकबैंड में 11mm डायनेमिक ड्राइवर हैं और यह boAt के सराउंड साउंड टेक और डॉल्बी ऑडियो के साथ डीप बास, बेहतर विवरण और क्रिस्प ऑडियो के साथ सबसे ऊपर है।

खास फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो इसकी डिजाइन स्लिक है। इसके अलावा इसमें 42dB+ तक का हाईब्रिड एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) मिलता है। इसमें Enx टेक्नोलॉजी भी है जिसे लेकर क्लियर कॉलिंग का दावा है। boAt Nirvana 525ANC के साथ डॉल्बी ऑडियो मिलता है। इसके लिए डॉल्बी और बोट की पार्टनरशिप हुई है। नेकबैंड के साथ boAt Adaptive EQ का भी सपोर्ट मिलता है। इसके साथ MIMI एप का भी सपोर्ट मिलता है। एप की मदद से ऑडियो मोड को सेलेक्ट कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि नेकबैंड 30 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करता है और केवल 10 मिनट में 10 घंटे तक के सुनने के समय के लिए ASAP चार्ज कार्यक्षमता का समर्थन करता है। यह लगभग 40 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। कॉल के दौरान परिवेशी शोर को कम करने के लिए ENX™ तकनीक है।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: बाजार की शुरूआत तेज, सेंसेक्‍स में 250 अंकों की उछाल, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

मूल्य और उपलब्धता

भारतीय बाजार को देखते हुए कंपनी ने Nirvana 525 ANC की कीमत 2,499 रूपये रखी है और आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न, फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट और प्रमुख खुदरा स्टोरों के माध्यम से उपलब्ध होगा। boAt Nirvana 525ANC बाजार में सेलेस्टियल ब्लू, कॉस्मिक ग्रे और स्पेस ब्लैक कलर में मौजूद है और इसे एक साल की वारंटी के साथ खरीदा जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़