महाराष्ट्र की स्थिति बेहाल, 931 और गांवों को घोषित किया गया सूखा प्रभावित

another-931-villages-declared-drought-affected-in-maharashtra
[email protected] । Jan 4 2019 10:15AM

महाराष्ट्र सरकार के राजस्व मंत्री चन्द्रकांत पाटिल ने सूखे की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक करते हुए पत्रकारों को बताया राज्य में 931 और गांवों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।

मुम्बई। महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य में 931 और गांवों के ‘‘सूखा प्रभावित’’ होने की घोषणा की। इस घोषणा से इन गांवों को कई लाभ और छूट प्राप्ता होंगी। इससे पहले, केन्द्र सरकार ने घोषणा की थी कि अक्टूबर में महाराष्ट्र की 358 तहसीलों में से 151 सूखा प्रभावित है। 

इसे भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कलेक्टर के पैरों में गिरा किसान, वीडियो वायरल

राजस्व मंत्री चन्द्रकांत पाटिल ने बृहस्पतिवार को सूखे की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की। पाटिल ने पत्रकारों को बताया राज्य में 931 और गांवों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है। इन गांवों को अब सूखा प्रभावित क्षेत्रों की योजनाओं के लाभ मिलेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़