PNB हाउसिंग फाइनेंस कार्लाइल समूह, अन्य से 4,000 करोड़ जुटाएगी

PNB

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस कार्लाइल समूह, अन्य से 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड ने निजी नियोजन के आधार पर तरजीही आवंटन के जरिए प्रतिभूतियों को जारी करने और आवंटन के लिए भी मंजूरी दी।

नयी दिल्ली। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड ने इक्विटी शेयर और परिवर्तनीय वारंट जारी करके 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये धनराशि कार्लाइल समूह की फर्मों के नेतृत्व वाली संस्थाओं से जुटाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: अपने 80,000 कर्मचारियों का मुफ्त टीकाकरण करेगी Airtel, फ्रंटलाइन कर्मचारियों को दी जाएगी प्राथमिकता

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड ने निजी नियोजन के आधार पर तरजीही आवंटन के जरिए प्रतिभूतियों को जारी करने और आवंटन के लिए भी मंजूरी दी। इसके लिए कंपनी के शेयरधारकों और अन्य नियामक मंजूरियां ली जानी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़