एयर इंडिया का घाटा 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक: हरदीप पुरी

air-india-losses-over-rs-62-thousand-crore-hardeep-puri
[email protected] । Mar 5 2020 2:46PM

नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में एअर इंडिया का घाटा 62,614 करोड़ रुपये था।सदन में बदरूद्दीन अजमल के प्रश्न के लिखित उत्तर में पुरी ने कहा कि नुकसान के बावजूद एअर इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम तेल कंपनियों को भुगतान करती आ रही है।

नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में एअर इंडिया का घाटा 62,614 करोड़ रुपये था।

इसे भी पढ़ें: जापान क्रूज़ पर सवार 119 भारतीयों, पांच विदेशियों को लेकर लौटा एअर इंडिया का विमान

सदन में बदरूद्दीन अजमल के प्रश्न के लिखित उत्तर में पुरी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 के ऑडिट अकाउंट के अनुसार एअर इंडिया का समेकित घाटा 62,614 करोड़ रुपये था।’’

इसे भी पढ़ें: अश्विनी लोहानी की जगह अब राजीव बंसल संभालेंगे AIR INDIA का जिम्मा

उन्होंने कहा कि ब्याज के अत्यधिक भार, प्रतिस्पर्धा, भारतीय रुपये के कमजोर होने तथा कुछ अन्य कारणों से एअर इंडिया को नुकसान हुआ है। मंत्री ने कहा कि नुकसान के बावजूद एअर इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम तेल कंपनियों को भुगतान करती आ रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़