Air India Express ने कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए दैनिक उड़ान शुरू की

Air India Express
प्रतिरूप फोटो
ANI

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नेटवर्क विस्तार के तहत कोलकाता से श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर) के लिए दैनिक उड़ान शुरू की। कोलकाता - श्री विजयपुरम की पहली उड़ान सुबह 5.40 बजे रवाना हुई। बयान में कहा गया है कि 15 दिसंबर से एयरलाइन इस मार्ग पर एक अतिरिक्त दैनिक उड़ान शुरू करेगी।

कोलकाता । एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नेटवर्क विस्तार के तहत कोलकाता से श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर) के लिए दैनिक उड़ान शुरू की। एयरलाइन ने एक बयान में यह जानकारी दी। कोलकाता - श्री विजयपुरम की पहली उड़ान सुबह 5.40 बजे रवाना हुई। बयान में कहा गया है कि 15 दिसंबर से एयरलाइन इस मार्ग पर एक अतिरिक्त दैनिक उड़ान शुरू करेगी, जो कोलकाता और श्री विजयपुरम के बीच दिन में दो बार संपर्क प्रदान करेगी।

कोलकाता हवाई अड्डे के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एक्स पर पोस्ट किया, रोमांचक समाचार! एयर इंडिया एक्सप्रेस (आईएक्स) ने कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए दैनिक उड़ानें शुरू की हैं। आज सुबह 05:40 बजे पहली उड़ान के साथ 175 यात्री यात्रा करेंगे। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि कोलकाता एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए बेहद महत्व रखता है, और वह इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति लगातार मजबूत कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़