Adani Group ने अपने खिलाफ लगाए आरोपों को खारिज कर कहा- ये बातें निराधार

adani group
ANI
रितिका कमठान । Nov 21 2024 5:49PM

इस संबंध में समूह के प्रवक्ता ने बयान जारी किया है। समूह प्रवक्ता का कहना है कि जो भी आरोप लगाए गए हैं वो पूर्ण रूप से निराधार है। समूह ने सभी आरोपों का खंडन कर दिया है। समूह के प्रवक्ता ने कहा कि वो उपलब्ध सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगी।

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी और उनकी कंपनियों के लिए गुरुवार का दिन काफी निराशाजनक रहा है। अडानी समूह के गौतम अडानी और अडानी समूह के डायरेक्टर्स के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने कई आरोप लगाए है। इन आरोपों में मुख्य रूप से रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों को शामिल किया गया है। इन आरोपों के लगने के बाद अडानी समूह का बयान सामने आया है। अडानी समूह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

इस संबंध में समूह के प्रवक्ता ने बयान जारी किया है। समूह प्रवक्ता का कहना है कि जो भी आरोप लगाए गए हैं वो पूर्ण रूप से निराधार है। समूह ने सभी आरोपों का खंडन कर दिया है। समूह के प्रवक्ता ने कहा कि वो उपलब्ध सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगी।

 

आरोपों को समूह ने निराधार बताया

अडानी समूह के प्रवक्ता ने इसे लेकर बयान जारी किया है। प्रवक्ता ने कहा कि अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और समूह इन आरोपों का दृढ़ता से खंडन करता है। जैसा कि न्याय विभाग कहा कि अभियोग में लगाए गए आरोप सिर्फ आरोप हैं। जब तक कि उन पर दोष सिद्ध न हो जाए, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाएगा," बयान में कहा गया। अडानी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि समूह हमेशा से शासन, पारदर्शिता और नियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। कंपनी ने कहा, हम अपने हितधारकों, साझेदारों और कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हैं कि हम कानून का पालन करने वाले संगठनों में से एक हैं जो सभी कानूनों का पूरी तरह से पालन करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़