The Kashmir Files के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बीच 'जय संतोषी मां' की क्यों हो रही चर्चा, जब थिएटर्स बन गए थे मंदिर
जय संतोषी मां फिल्म मात्र 5 लाख में बनी थी । पहले शो में मात्र 40 दर्शक थे। कुल कमाई थी 96 रुपये। दूसरे दिन 110 रुपये। रविवार को 200 रुपये। मगर सोमवार को ऐसा हुआ कि फिल्म को देखने भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बैलगाड़ियों पर लद कर गांवों से आने लगे ।
नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने न केवल भारतीय सिनेमा में एक नया आयाम स्थापित किया, बल्कि विश्व स्तर पर भी कई सारे कीर्तिमान स्थापित किए। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। फिल्म की कमाई से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे लेकर देशभर के लोगों की भावनाएं किस तरह से जुड़ गई है। दस दिनों में फिल्म 167 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म के बजट के लिहाज से देखा जाए तो ये मूवी काफी आगे निकल गई है। इस तरह महज 14 करोड़ रुपए में बनी फिल्म कमाई के मामले में नित नये आयाम छू रही है।
इसे भी पढ़ें: The Kashmir Files पर टिप्पणी करने के बाद IAS नियाज खान ने ओवैसी पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा
फिल्म के कमर्सियल कलेक्शन को दरकिनार कर दें तो ये इस बात का भी एहसास कराता है कि लोग सच जानने के लिए कितने तैयार हो चुका हैं। चाहे वो सच कितना भयावह और क्रूर क्यों न हो। लेकिन लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर कश्मीरी पंडितों के साथ क्या हुआ था। एक ऐसा अध्याय भारतीय इतिहास का जिसे दबा दिया गया और छुपा दिया गया। लोगों से दूर भी रखा गया। लेकिन अब ये फिल्म के रूप में लोगों के सामने आया तो वे खुद को इससे जोड़ने से रोक न सके। प्रभास की राधेश्याम के सामने ये फिल्म रिलीज हुई थी। उसके सामने कश्मीर फाइल्स ने न केवल बेहतरीन प्रदर्शन किया है बल्कि दूसरे हफ्ते में अपने स्क्रीन में भी इजाफा करने पर मल्टीप्लेक्स को मजबूर कर दिया। सन 1975 में बनी जय संतोषी मां के पूरे 47 साल के बाद यह घटना दोबारा घटी है जब जनता किसी फिल्म के लिए दीवानी हो गई है।
इसे भी पढ़ें: जनसमस्याओं से ध्यान बांटने के लिए कश्मीर फाइल के नाम पर ज़हर घोला जा रहा--दीपक शर्मा
शोले को दी ऐतिहासिक टक्कर
जय संतोषी मां फिल्म मात्र 5 लाख में बनी थी । पहले शो में मात्र 40 दर्शक थे। कुल कमाई थी 96 रुपये। दूसरे दिन 110 रुपये। रविवार को 200 रुपये। मगर सोमवार को ऐसा हुआ कि फिल्म को देखने भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बैलगाड़ियों पर लद कर गांवों से आने लगे । जूते चप्पल उतार कर हाल में घुसने लगे। अगरबत्तियां जलने लगीं। संतोषी मां के फोटो हाल के बाहर बिकने लगीं और इस फिल्म ने अपनी लागत का 100 गुना कमाया, मतलब 5 करोड़ रुपए। उसी साल रिलीज हुई शोले और दीवार से भी ज्यादा।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने दिए राजनीति से संन्यास के संकेत, कश्मीर में दिया भावुक भाषण
जय संतोषी मां का ये प्रदर्शन इस लिए भी खास हो जाता है क्योंकि उसके सामने शोले जैसी फिल्म रिलीज हुई थी। रमेश सिप्पी का निर्देशन अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, अमजद खान, जया बच्चन जैसे कलाकार। आरडी बर्मन का संगीत, सलीम जावेद का लेखन। जबकि उसके सामने कानन कौशली, शली, भारत भूषण, आशीष कुमार, अनीता गुहा और कबीर खान जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए। फिल्म लगातार 10 हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर चलती रही।
अन्य न्यूज़