IFFI Goa 2021: 2020 में अलविदा कहने वाले विश्व प्रसिद्ध 28 हस्तियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Tributes
रेनू तिवारी । Jan 14 2021 5:12PM

गोवा में हर साल 20-28 नवंबर तक होने वाले IFFI फिल्म फेस्टिवल को कोरोनोवायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था और अब इसे 16 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

नयी दिल्ली। गोवा में हर साल 20-28 नवंबर तक होने वाले IFFI फिल्म फेस्टिवल को कोरोनोवायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था और अब इसे 16 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। 51 वें संस्करण में कुल 224 फिल्मों को विभिन्न वर्गों के तहत प्रदर्शित किया जाएगा। जो कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर एक संकर प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। भारत के 51 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) ने मंगलवार को 12 विदेशी फिल्मों की स्लेट की घोषणा की, जिन्हें आगामी फिल्म पर्व के कालीडोस्कोप अनुभाग के तहत प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म महोत्सव (IFFI) के पहले दिन 2020 में दुनियाको अलविदा कहने वाली हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

अभिनेता इरफान खान, सुशांत सिंह, ऋषि कपूर और हॉलीवुड अभिनेता चैडविक बोसमैन सहित विश्व प्रसिद्ध 28 हस्तियों को 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (इफ्फी) समारोह में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इफ्फी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उत्सव के आगामी समारोह में भारत के 19 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध नौ सितारों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनका पिछले साल निधन हो गया था।

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड स्टार रसेल ब्रांड ने अली फजल के लिए दिया एक खूबसूरत संदेश

इफ्फी में अभिनेता इरफान खान, सुशांत सिंह, ऋषि कपूर, सौमित्र चटर्जी, फिल्मकार बासु चटर्जी, निशिकांत कामत, मनमोहन महापात्रा, उर्दू कवि राहत इंदौरी, कोरियोग्राफर सरोज खान, गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम, अभिनेता जगदीप, कुमकुम, निम्मी, बिजय मोहंती, श्रीराम लागू, अजित दास, संगीतकार, गीतकार योगेश गौर और कॉस्टयूम भानू अथिया को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: परिणीति की फिल्म The Girl On The Train का टीजर रिलीज, प्रियंका चोपड़ा ने की तारीफ

इनके अलावा, अभिनेता चैडविक बोसमैन, किर्क डगलस, मैक्स वॉन सिडो, अदाकारा ओलिविया डी हैविलैंड, निर्देशक एलन पार्कर , इवान पासेर, गोरान पास्कलजेवी, सिनेमेटोग्राफर एलेन डेविउ और संगीतकार एन्नियो मोरिकोन को भी इफ्फी में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इफ्फी का आयोजन हर साल गोवा में 20 से 28 नवम्बर के बीच होता है, लेकिन पिछले साल कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह 16 से 24 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़