फिल्म ‘गुडबाय’ के रिलीज वाले दिन टिकट की कीमत 150 रुपये तय की गई

Goodbye
Goodbye poster

फिल्म ‘‘गुडबाय’’ के निर्माताओं ने सोमवार को कहा कि फिल्म के रिलीज वाले दिन इसकी टिकट की कीमत 150 रुपये रखी गई है। गुड कंपनी के साथ मिलकर बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

मुंबई। फिल्म ‘‘गुडबाय’’ के निर्माताओं ने सोमवार को कहा कि फिल्म के रिलीज वाले दिन इसकी टिकट की कीमत 150 रुपये रखी गई है। गुड कंपनी के साथ मिलकर बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिला, राकेश टिकैत का सरकार पर निशाना

बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ट्विटर पर एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें बच्चन टिकट की कीमत संबंधी घोषणा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बच्चन ने कहा, ‘‘हमारी फिल्म ‘गुडबाय’ सात अक्टूबर को आपके करीबी सिनेमाघर में आ रही है। हमने तय किया है कि सात अक्टूबर को फिल्म का टिकट खास होगा, जो 150 रुपये में उपलब्ध होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, कृपया अपने परिवार के साथ नजदीकी थिएटर में फिल्म देखने जाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़