फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की कहानी को लेकर तब्बू ने किया यह खुलासा
फिल्म में अजय 50 वर्षीय एक एकल पिता का किरदार निभा रहे हैं जिन्हें 26 वर्षीय एक लड़की (रकुल) से प्यार हो जाता है। तब्बू, अजय की पूर्व पत्नी का किरदार निभाती दिखेंगी।
मुम्बई। अदाकारा तब्बू का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ रिश्तों के तमाम पहलुओं को बयां करती है और यह दो महिलाओं की किसी पुरुष के लिए लड़ाई की कहानी नहीं है। निर्देशक अकिव अली की फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अजय 50 वर्षीय एक एकल पिता का किरदार निभा रहे हैं जिन्हें 26 वर्षीय एक लड़की (रकुल) से प्यार हो जाता है। तब्बू, अजय की पूर्व पत्नी का किरदार निभाती दिखेंगी।
#DilRoyiJaye out tomorrow.#Tabu @Rakulpreet @AkivAli @DeDePyaarDe@raiisonai @RochakTweets @kumaarofficial@TSeries @LuvFilms @itsBhushanKumar @luv_ranjan @gargankur pic.twitter.com/sSyOskXEhN
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 13, 2019
तब्बू ने कहा, ‘‘ जब मैंने कहानी सुनी थी, मुझे लगा कि इसे करने में काफी मजा आएगा। निश्चित तौर पर यह दो महिलाओं की पुरुष के लिए लड़ाई की कहानी नहीं है। यह मजाक उड़ाने या दिल्लगी (करने वाले किसी व्यक्ति) करने की कहानी नहीं है। इसमें गंभीरता और परिपक्वता है जो कि फिल्म की सबसे बड़ी सुंदरता है।’’ फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ इस शुक्रवार 17 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
अन्य न्यूज़