सुशांत सिंह राजपूत की फैन ने की सारी हदें पार! छिछोरे देखते-देखते लगा ली घर के पंखे से फांसी

dd
रेनू तिवारी । Jul 23 2020 4:22PM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 13 वर्षीय छात्रा ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी होकर फांसी लगाकर जान दे दी। दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर सात में अपने निवास में सातवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

दुर्ग। सुशांत सिंह राजपूत को चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा मात्रा में थी। लोग उन्हें बहुत प्यार करते थे। टीवी शो पवित्र रिश्ता से सुशांत घर-घर में फेमस हो गये थे। फिर काई पो चे, महेन्द्र सिंह धोनी और छिछोरे जैसी फिल्मों से वह फर्स्ट क्लास के बॉलीवुड एक्टर बन गये। इनती शौहरत हासिल करने के बाद 14 जून को खबर आती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा वाले घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुशांत के घर से कुछ पुलिस को दवाईयां मिली थी जिसके बाद पुलिस ने कहा कि वह दवाईयां ड्रिप्रेशन की दवाईयां हैं।

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सामने आया विद्या बालन का बड़ा बयान, कहा- हम चुप रहें...

सुशांत के डॉक्टर्स का कहना है कि सुशांत 6 महीने से डिप्रेशन में थे और डिप्रेशन में ही उन्होंने आत्महत्या कर ली। वहीं सुशांत के फैंस इस थ्योरी को बिलकुल भी मामने के लिए तैयार नहीं हैं। इस लिए सुशांत के फैंस इस केस की सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। पुलिस के अधीन इस केस की जांच पर फैंस को विश्वास नहीं हैं। फैंस चाहते हैं कि अगर सुशांत की हत्या हुई है तो गुनहगारों को सजा मिले, और आत्महत्या है तो आखिर सुशांत ने ऐसा क्यों किया? 

इसे भी पढ़ें: सुशांत मामले में तीन मनोचिकित्सकों के बयान हुए दर्ज, सभी डॉक्टर्स के बयान में फर्क, उलझन में पुलिस 

अगर सुशांत से जिंदगी से हार कर आत्महत्या की है तो उन्होंने बहुत गलत किया। उन्होंने साबित कर दिया वह लूजर है। सुशांत की परिस्थितियों के बारे में जानकारी नहीं है कि वह किस दर्द से गुजर रहे थे लेकिन कोई भी दर्द जिंदगी से बड़ा नहीं होता। जिंदगी गिराती है और फिर उठाती हैं।  सुशांत मौत से आहत दुर्ग में एक 7 साल की लडज़की ने भी घर में पंखें से लटक कर आत्महत्या कर ली। 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 13 वर्षीय छात्रा ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी होकर फांसी लगाकर जान दे दी। दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर सात में अपने निवास में सातवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। भिलाई नगर पुलिस थाने के थानेदार त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को छात्रा के कमरे से एक पत्र बरामद हुआ है, जिसमें उसने कहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी है और इस लिए यह कदम उठा रही है।

छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी राजपूत की प्रशंसक थी और वह उसकी फिल्में देखा करती थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को जब लड़की के पिता अपनी पत्नी और अन्य बच्चों के साथ कहीं गए थे तो इस दौरान उनकी बेटी टेलीविजन में सुशांत की फिल्म ‘छिछोरे’ देख रही थी और उसने उनके साथ जाने से मना कर दिया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ वापस घर लौटे तो बेटी को पंखे से लटका पाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़