पंजाब में हुआ सुरेश रैना के परिवार पर हमला, चाचा-भाई की मौत, कपिल शर्मा ने कार्रवाई की मांग
कपिल शर्मा ने कार्रवाई की मांग की क्योंकि सुरेश रैना ने भयावह हमले में परिवार के सदस्यों ने अपनी जान गवां दी है। कपिल ने सोशल मीडिया पर लिखा ’दुखद घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ’।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्तेदारों पर हुए हमले के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर संदेश लिखते हुए कहा किकुछ दिनों पहले पंजाब में डकैतों ने हमारे रिश्तेदारों पर हमला किया था इस हमने में मेरे चाचा की मौत हो गयी थी। अब डकैतों ने फिर हमला किया जिसमें मेरे कजन की भी मौत हो गयी हैं। इस मामले में सुरैश रैना ने पंजाब सरकार से दोषियों को पकड़ने की गुहार लगाई हैं।
इसे भी पढ़ें: वरुण धवन ने भी बनायी ड्वेन जॉनसन की तरह बॉडी? दे डाली कांटे की टक्कर, देखें वीडियो
कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने क्रिकेटर सुरेश रैना के लिए संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने पंजाब में अपने परिवार पर हुए भयानक हमले में खो दिया है। इस हमले में सुरैश के चाचा और कजन भाई ने जान गवाई है। कपिल ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक से मामले को देखने और कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा “दुखद पाजी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ .. परिवार के प्रति मेरी संवेदना। प्रिय महोदय @DGPPunjabPolice pls इस पर गौर करें कि दोषियों को दंडित किया जाए।
It’s very sad to hear about the tragedy paji .. my condolences to the family🙏. dear sir @DGPPunjabPolice pls look into it n punish the culprits. https://t.co/LzAGIv9COK
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 1, 2020
मंगलवार को, रैना ने अपने परिवार पर एक हमले का विवरण साझा किया, जिसमें उसके चाचा और चचेरे भाई की मौत होने का दावा किया गया था, और उसकी चाची और अन्य चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रैना ने अपने टि्वटर पर मंगलवार को दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक था। मेरे अंकल की हत्या कर दी गई। मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं। दुर्भाग्य से बीती रात मेरे कजिन ने भी दम तोड़ दिया, जो बीते कई दिनों से मौत से लड़ रहा था। मेरी बुआ की हालत भी बहुत-बहुत गंभीर है और वह लाइफ सपॉर्ट पर हैं।'
अन्य न्यूज़