Gadar 2 की सफलता पर Sunny Deol ने फिर जाहिर की खुशी, कहा- फिल्म ने नए दर्शकों से जुड़ने में मदद की
सनी ने कहा, 'गदर 2 में मेरे सभी प्रशंसक और अन्य लोग उस तरह का सिनेमा देखना चाहते थे जैसा कि उन्होंने गदर में देखा था इसलिए हमने कहानी को उसी तरीके से रखा और लोग उस किरदार को देखने के लिए आए, जो उनके दिलों में बसा हुआ था।'
मुंबई। अभिनेता सनी देओल का मानना है कि उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 ने उन्हें युवा दर्शकों के साथ संपर्क स्थापित करने में मदद की, जिसकी वजह से अब युवाओं ने उनकी पुरानी फिल्में देखनी शुरू कर दी है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म गदर 2 अगस्त में रिलीज हुई थी और साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक बन गई थी। फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। गदर 2, वर्ष 2001 में रिलीज हुई गदर: एक प्रेम कथा की अगली कहानी थी।
इसे भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan और Abhishek Bachchan नहीं लेंगे तलाक, कपल ने अपने अंदाज में किया अफवाहों को खारिज
सनी ने कहा, 'गदर 2 में मेरे सभी प्रशंसक और अन्य लोग उस तरह का सिनेमा देखना चाहते थे जैसा कि उन्होंने गदर में देखा था इसलिए हमने कहानी को उसी तरीके से रखा और लोग उस किरदार को देखने के लिए आए, जो उनके दिलों में बसा हुआ था।' सनी ने एक साक्षात्कार में पीटीआई- को बताया, इसकी खूबसूरती यह थी कि नयी पीढ़ी अब मुझसे जुड़ चुकी है। नहीं तो मैं उनसे जुड़ नहीं पाता। उन्होंने देखा कि मैंने गदर 2 में क्या किया और अब वे मेरी कुछ पुरानी फिल्में देख रहे हैं। सनी ने कहा कि जब गदर 2 रिलीज हुई तो वह कुछ सिनेमा घरों में गये, जहां दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया को देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गये।
अन्य न्यूज़