दक्षिण की फिल्म यहां अच्छा प्रदर्शन करती हैं, लेकिन उनके दर्शक हमारी फिल्म नहीं देखते : सलमान

 Salman Khan
Instagram

फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, क्योंकि हम उन्हें देखने जाते हैं, जैसे कि रजनीकांत गारू या चिरंजीवी गारू या सूर्या या राम चरण। लेकिन उनके प्रशंसक हमारी फिल्में देखने नहीं जाते।’’

बॉलीवुड स्टार सलमान खान का कहना है कि रजनीकांत, चिरंजीवी, सूर्या और राम चरण जैसे सितारों की फिल्में हिंदी भाषी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, लेकिन दक्षिण क्षेत्र के दर्शक बॉलीवुड फिल्म और इसके सितारों को सिनेमाघरों में नहीं देखते हैं।

अभिनेता ने कहा कि दक्षिण में उनके प्रशंसक हैं, जो उन्हें ‘भाई’ के उपनाम से बुलाते हैं, लेकिन वे हिंदी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों तक नहीं आते हैं। खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘जब मेरी फिल्म वहां रिलीज होगी, तो उसे ज्यादा नंबर नहीं मिलेंगे, क्योंकि उनके (गैर हिंदी फिल्मों के सितारों के) प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है। मैं सड़क पर रहूंगा और वे कहेंगे, ‘भाई, भाई’, लेकिन वे सिनेमाघरों में नहीं जाएंगे। हमने उन्हें (दक्षिण के सितारों को) यहां स्वीकार किया है और उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, क्योंकि हम उन्हें देखने जाते हैं, जैसे कि रजनीकांत गारू या चिरंजीवी गारू या सूर्या या राम चरण। लेकिन उनके प्रशंसक हमारी फिल्में देखने नहीं जाते।’’

सलमान (59) ने पूर्व में प्रभु देवा जैसे दक्षिण के निर्देशकों के साथ काम किया है और ए आर मुरुगादॉस के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज होगी। वह अगली बार एटली के साथ काम करेंगे, जिन्होंने शाहरुख खान की ‘जवान’ के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़