जिसकी आस्था है, वो औरंगजेब की कब्र पर जाएगा, ये भारत की उदारता और समावेशिता का प्रतीक, बोले आरएसएस नेता भैयाजी जोशी

Bhaiyaji Joshi
ANI
अभिनय आकाश । Mar 31 2025 4:08PM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जो भी व्यक्ति आस्थावान होगा, वह महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित इस ढांचे के दर्शन करेगा।

मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की मांग के बीच, वरिष्ठ आरएसएस नेता सुरेश 'भैयाजी' जोशी ने सोमवार को कहा कि इस विषय को अनावश्यक रूप से उठाया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जो भी व्यक्ति आस्थावान होगा, वह महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित इस ढांचे के दर्शन करेगा। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को औरंगजेब की कब्र को लेकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयासों की निंदा की और कहा कि इतिहास को जाति और धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: 'औरंगजेब का मकबरा संरक्षित स्मारक, लेकिन उसके महिमामंडन की अनुमति नहीं देंगे', फडणवीस की दो टूक

उन्होंने लोगों से ऐतिहासिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप फॉरवर्ड पर निर्भर न रहने को भी कहा। ठाकरे ने यह भी कहा कि मुगल शासक शिवाजी नामक विचार को मारना चाहते थे लेकिन असफल रहे और महाराष्ट्र में उनकी मृत्यु हो गई। मनसे प्रमुख ने कहा कि बीजापुर के सेनापति अफजल खान को प्रतापगढ़ किले के पास दफनाया गया था और छत्रपति शिवाजी महाराज की अनुमति के बिना ऐसा नहीं किया जा सकता था। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान पवित्र शिलालेखों वाली चादर को जलाने की अफवाहों ने इस महीने की शुरुआत में नागपुर में हिंसा भड़का दी थी। 

इसे भी पढ़ें: 'व्हाट्सएप पर इतिहास पढ़ना बंद करें', औरंगजेब की कब्र पर विवाद के बीच बोले राज ठाकरे

राज ठाकरे की टिप्पणियों और मुगल सम्राट की कब्र के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि औरंगजेब की कब्र का विषय अनावश्यक रूप से उठाया गया है। उनकी मृत्यु यहीं (भारत में) हुई थी, इसलिए उनकी कब्र यहीं बनाई गई है। जिनकी आस्था है वे जाएंगे। पूर्व आरएसएस महासचिव ने कहा कि हमारे पास छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर्श (रोल मॉडल) है। उन्होंने अफजल खान की कब्र बनवाई। यह भारत की उदारता और समावेशिता का प्रतीक है। कब्र बनी रहेगी, जो भी जाना चाहेगा, जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़