आर्यन की जमानत के बाद लौटी शाहरुख खान की मुस्कान, लीगल टीम ने कहा- सत्यमेव जयते
वकील सतीश मानशिंदे की लीगल टीम ने कहा कि आर्यन खान को अंततः बंबई हाई कोर्ट द्वारा जमानत पर रिहा कर दिया गया। 2 अक्टूबर को उन्हें हिरासत लिया गया था तब से कोई सबूत नहीं, कोई सेवन नहीं, कोई साजिश नहीं! सत्य मेवा जयते।
मुबंई। क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बंबई हाई कोर्ट ने जमानत दे दी। जिसके बाद शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वो खुद दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में शाहरुख खान के साथ आर्यन का केस लड़ने वाले वकील सतीश मानशिंदे और उनकी टीम के सदस्य दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: वानखेड़े पर फिर बरसे नवाब मलिक, बोले- जेल में डालने वाला जेल जाने से डरने लगा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वकील सतीश मानशिंदे की लीगल टीम ने कहा कि आर्यन खान को अंततः बंबई हाई कोर्ट द्वारा जमानत पर रिहा कर दिया गया। 2 अक्टूबर को उन्हें हिरासत लिया गया था तब से कोई सबूत नहीं, कोई सेवन नहीं, कोई साजिश नहीं! सत्य मेवा जयते।
Aryan Khan has ultimately been released on bail by Bombay HC. No possession, no evidence, no consumption, no conspiracy, right from first moment when he was detained on Oct 2! Satya Meva Jayate: Legal team of lawyer Satish Maneshinde who represented Khan in drugs-on-cruise case pic.twitter.com/nQ1YeaSVq0
— ANI (@ANI) October 28, 2021
सभी आरोपियों को मिली जमानत
आपको बता दें कि 3 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है। ऐसे में आर्यन खान को बेल मिलना शाहरुख खान के लिए जन्मदिन के किसी तोहफे से कम नहीं है। जस्टिस एन डब्ल्यू साम्ब्रे ने आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों को जमानत दे दी।
इसे भी पढ़ें: ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली जमानत, डेढ़ घंटे तक दलीलें सुनने के बाद हाई कोर्ट ने दी राहत
गौरतलब है कि एनसीबी ने 3 अक्टूबर को आर्यन खान, मर्चेंट और धमेचा को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने तीनों आरोपियों को एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। जिसके बाद विशेष न्यायाधीश वीवी पाटिल ने 13 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू की और 20 अक्टूबर को विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिकाएं खारिज की। जिसके बाद आर्यन के वकीलों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अंतत: 25वें दिन आर्यन को जमानत मिल गई।
अन्य न्यूज़