Shilpa Shetty ने अयोध्या में Ram Mandir के उद्घाटन के साथ इतिहास रचने पर PM Modi को लिखा पत्र
बॉलीवुड दिवा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर अयोध्या में प्रतिष्ठित भव्य राम मंदिर के निर्माण में उनके योगदान के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। पत्र में उन्होंने राम मंदिर निर्माण कर लाखों लोगों के सपनों को पूरा करने में पीएम मोदी के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
बॉलीवुड दिवा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर अयोध्या में प्रतिष्ठित भव्य राम मंदिर के निर्माण में उनके योगदान के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। पत्र में उन्होंने राम मंदिर निर्माण कर लाखों लोगों के सपनों को पूरा करने में पीएम मोदी के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। विषय पंक्ति में, उन्होंने लिखा, ''अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के निर्माण के लाखों लोगों के सपने को पूरा करने पर बधाई और सराहना।''
इसे भी पढ़ें: 'ताकत हमेशा रेम्बो नहीं होती..' मांसपेशियों में चोट के बाद Hrithik Roshan ने बैसाखी के साथ शेयर की मिरर सेल्फी
यह पत्र हिंदी में लिखा गया था, जिसका अनुवाद इस प्रकार है, ''हालांकि कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं, और अन्य लोग इससे सीखते हैं, लेकिन आप (पीएम नरेंद्र मोदी) जैसे व्यक्तियों में इसे दोबारा बनाने की असाधारण क्षमता है। आपने राम जन्मभूमि का 500 साल पुराना इतिहास फिर से लिखा है। इसके लिए हृदय से आभार. इस शुभ उपलब्धि को हासिल करने के लिए आपका नाम हमेशा भगवान श्री राम के साथ जुड़ा रहेगा।''
इसे भी पढ़ें: पापा कहते हैं, बदनाम करेगा! बेटा हमारा ऐसा कांड करेगा...Munawar Faruqui ने Aditya Narayan के वायरल वीडियो पर किया कटाक्ष
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र के सोशल मीडिया हैंडल ने पत्र की छवि साझा की और मराठी में लिखा, जिसका अनुवाद करने के बाद लिखा गया, ''प्रसिद्ध अभिनेत्री @TheShilpaShetty ने हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा और उन्हें धन्यवाद दिया। श्री राम 5 शताब्दियों तक वनवास में रहे। अंततः वह वनवास ख़त्म हुआ. वो भी मोदी जी की कोशिशों की वजह से.. इसके लिए शिल्पा जी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है. आप प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र ईमेल आईडी [email protected] पर भी मेल कर सकते हैं, हम कुछ चुनिंदा पत्रों को मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित करेंगे।''
बता दें कि राम मंदिर का अभिषेक समारोह 22 जनवरी, 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित नेने, रोहित शेट्टी सहित कई लोकप्रिय हस्तियों ने भाग लिया था।
#धन्यवाद_मोदीजी
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) February 12, 2024
सुप्रसिध्द अभिनेत्री @TheShilpaShetty जी यांनी नुकताच पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजींना पत्र लिहून त्यांचे आभार मानले.
५ शतकांपासून श्रीरामांना वनवास घडत होता. अखेर तो वनवास संपला. तेही मोदीजींच्या प्रयत्नांमुळे.. यासाठीच शिल्पाजींनी पंतप्रधानांचे आभार मानले आहेत.… pic.twitter.com/LTqpjGolLK
अन्य न्यूज़