सीरीज ‘द फेम गेम’, शोहरत की जटिलताओं को दिखाती है: माधुरी दीक्षित
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने बृहस्पतिवार को कहा कि “द फेम गेम” नामक सीरीज में लोकप्रियता की “मूढ़ताओं” की गहराई से पड़ताल की गई है। उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली उनकी इस आगामी सीरीज में वह एक फिल्मी सितारे की भूमिका निभा रही हैं, जिसका किरदार उनके जीवन से एकदम भिन्न है।
मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने बृहस्पतिवार को कहा कि “द फेम गेम” नामक सीरीज में लोकप्रियता की “मूढ़ताओं” की गहराई से पड़ताल की गई है। उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली उनकी इस आगामी सीरीज में वह एक फिल्मी सितारे की भूमिका निभा रही हैं, जिसका किरदार उनके जीवन से एकदम भिन्न है। करन जौहर द्वारा समर्थित इस सीरीज में माधुरी एक बॉलीवुड अदाकारा अनामिका आनंद की भूमिका में हैं ,जो एक दिन गायब हो जाती है और उसके बाद उसका जीवन बदल जाता है।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी पद के लिए आवेदन मांगे
डिजिटल माध्यम से शो का ट्रेलर लांच किये जाने के दौरान, 54 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें सीरीज की पटकथा पसंद आई और उन्होंने तत्काल इसमें काम करने का फैसला ले लिया। माधुरी ने कहा, “मुझे पटकथा पसंद आई, मुझे उसका (किरदार) सफर अच्छा लगा। यह शोहरत के बारे में है। जब आपके जीवन में शोहरत होती है तो कौन सी जटिलताएं और मूर्खता हो सकती है, यह उसके बारे में है। यह कहानी एक महिला के बारे में है जिसकी जिंदगी सामान्य रूप से चल रही होती है लेकिन एक दिन वह गायब हो जाती है और सब सोचते हैं कि उसके साथ क्या हुआ होगा, वह कहां होगी?” उन्होंने कहा कि उन्हें इस सीरीज की कहानी रोचक लगी।
इसे भी पढ़ें: प्रिंस विलियम का यूएई की यात्रा में वन्यजीव संरक्षण, जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों पर जोर
माधुरी के अनुसार, उनके और इस सीरीज के किरदार में केवल यही समानता है कि दोनों फिल्मी सितारे हैं। उन्होंने कहा, बहुत सारी असमानताएं हैं। वह (किरदार) जिस तरह शोहरत को देखती है और जैसे मैं देखती हूं, दोनों बिलकुल अलग हैं। इसलिए इसका नाम ‘द फेम गेम’ रखा गया है, क्योंकि यह कपट का रास्ता है। यह आपके दृष्टिकोण पर निर्भर करता है। आपको इस शो से यही पता चलेगा कि जब आप शोहरत के गलत पक्ष की तरफ होते हैं तो आपको पता चलता है कि आपके साथ क्या होगा।” इस सीरीज का निर्माण जौहर, अपूर्वा मेहता, सोमेन मिश्रा और धरमाटिक एंटरटेनमेंट ने किया है। यह नेटफ्लिक्स पर 25 फरवरी से प्रदर्शित की जाएगी।
अन्य न्यूज़