सायरा बानो पति को किया याद, कहा- मेरे लिए दिलीप कुमार सदा जीवित रहेंगे

Saira Banu remembered her husband said- Dilip Kumar will live forever for me

अभिनेत्री सायरा बानो ने महान अभिनेता दिलीप कुमार को याद करते हुए कहा कि उनके दिवंगत पति उनके लिए सदैव जीवित रहेंगे। कुमार यदि आज जीवित होते, तो शनिवार को वह अपना 99वां जन्मदिन मना रहे होते। लंबी बीमारी के बाद सात जुलाई को उनका निधन हो गया था।

मुंबई। अभिनेत्री सायरा बानो ने महान अभिनेता दिलीप कुमार को याद करते हुए कहा कि उनके दिवंगत पति उनके लिए सदैव जीवित रहेंगे। कुमार यदि आज जीवित होते, तो शनिवार को वह अपना 99वां जन्मदिन मना रहे होते। लंबी बीमारी के बाद सात जुलाई को उनका निधन हो गया था। बानो ने कहा कि कुमार के शारीरिक रूप से साथ नहीं होने के कारण ‘‘एक बड़ा खालीपन’’ पैदा हो गया है, लेकिन उन्हें अब भी लगता है कि उनके पति हर कदम पर उनके साथ हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं (कुमार की जयंती पर) प्रार्थना करूंगी, उन्हें याद करूंगी।

इसे भी पढ़ें: ठंड में उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी बिकिनी, फैंस को आया पसीना बोले- अब बचा क्या हैं, ये भी उतार दो

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जुहू गार्डन (जुहू कब्रिस्तान) जाना चाहती हूं, जहां वह (दफन) हैं।’’ ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ और ‘राम और श्याम’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय का जादू बिखेरने वाले कुमार के इससे पहले के जन्मदिनों को याद करते हुए बानो ने कहा कि उनके जन्मदिन पर भारत और दुनिया भर से उनके प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं भेजते थे और घर फूलों एवं रंगीन गुलदस्तों से भर जाता था।’’ बानो ने कहा कि कुमार को लोगों का बहुत प्यार मिला। उन्होंने कहा कि कुमार जीवंत व्यक्ति थे और खाने के बहुत शौकीन थे, उन्हें साधारण कपड़े पहनना और खेलना पसंद था।

इसे भी पढ़ें: संभव है कांग्रेस मुक्त विपक्ष, कौन होगा लीडर और क्या होगी रणनीति... PK ने पूरा ब्लू प्रिंट बताया, मोदी की ताकत का एहसास भी कराया

बानो ने कहा कि कुमार के निधन के बाद एक बड़ा खालीपन सा आ गया है। बानो ने बताया कि वह कई महीनों से कुमार की ओर से गरीबों को भोजन भेज रही हैं। अकसर कहा जाता है कि समय हर घाव भर देता है, लेकिन बानो ने कहा कि उनके ‘‘साहेब’’ के बिना उनका जीवन अकल्पनीय बन गया है। बानो कुमार को प्यार से साहेब कहा करती थीं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं खुद को स्वस्थ रखने की कोशिश कर रही हूं। आप कल्पना कर सकते हैं कि यह कितना मुश्किल काम है। यह बड़ा झटका है। मुझे वास्तव में नहीं पता कि मुझे इससे उबरने में कितना समय लगेगा या मैं इससे उबर भी पाऊंगी या नहीं।’’ बानो ने 1966 में दिलीप कुमार के साथ विवाह होने से पहले उनके साथ ‘सगीना’, ‘बैरंग’ और ‘गोपी’ जैसी कुछ फिल्मों में काम किया था।

उन्होंने कहा कि कुमार के साथ बिताए पांच दशक की यादें उनका सहारा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘(मुझे लगता है कि) वह मेरे हाथ में हाथ डालकर साथ चल रहे हैं। मैं यही सोचती हूं कि वह यहीं हैं और मैं इसी तरह जीना चाहती हूं। उनके बिना चलना मेरे लिए अकल्पनीय है। हमने जीवन साथ बिताया है। हम 55-56 साल साथ रहे हैं।’’ बानो ने कहा, ‘‘हर विवाह में कुछ उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन हमने बेहतरीन समय साथ बिताया। उन्होंने मेरा जीवन में मेरा बहुत सहयोग किया। यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने उनके साथ जीवन बिताया। वह हमेशा मेरी यादों में रहेंगे। वह मेरे लिए सदैव जीवित रहेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़