Rani Mukherjee Birthday: आवाज की वजह से रिजेक्शन झेलने वाली रानी मुखर्जी ने इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान, आज मना रहीं 47वां जन्मदिन

Rani Mukherjee Birthday
Instagram

आज यानी की 21 मार्च को बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। रानी मुखर्जी उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनकी अधिकतर फिल्में हिट साबित हुई हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज यानी की 21 मार्च को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी शानदार एक्टिंग, आवाज और खूबसूरती से वह सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। इनमें से कुछ फिल्मों ने बड़े सामाजिक संदेश दिए हैं, तो कई कमर्शियल मसाला फिल्मों से अलग रहीं। रानी मुखर्जी उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनकी अधिकतर फिल्में हिट साबित हुई हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर रानी मुखर्जी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में....

जन्म और परिवार

मुंबई के महाराष्ट्र में 21 मार्च 1978 को रानी मुखर्जी का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम राम मुखर्जी और मां का नाम कृष्णा मुखर्जी है। वहीं फेमस डायरेक्टर अयान मुखर्जी और एक्ट्रेस काजोल भी रानी की कजिन हैं। अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी की है और इनकी एक बेटी भी है।

आवाज बनी थी परेशानी का सबब

बता दें कि साल 1996 में रानी मुखर्जी ने बंगाली फिल्म 'बिएर फूल' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। वहीं इसी साल उन्होंने फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से बॉलीवुड में डेब्यु किया था। भले ही आज के समय में लोगों को रानी मुखर्जी की आवाज बहुत पसंद आती हो, लेकिन एक समय पर इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने में उनकी आवाज ही सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बनी थी। दरअसल, रानी मुखर्जी की आवाज के कारण शुरूआत में फिल्म निर्माता उनको रिजेक्ट कर देते थे। तो वहीं फिल्म 'गुलाम' में आमिर खान, निर्देशक विक्रम भट्ट और निर्माता मुकेश भट्ट को एक्ट्रेस की आवाज पसंद नहीं आई थी, जिस कारण उनके किरदार के लिए आवाज डब करवाई गई थी।

फिल्मी करियर ने पकड़ी रफ्तार

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' रानी मुखर्जी के करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। लेकिन इस फिल्म के लिए पहले ट्विंकल खन्ना को अप्रोच किया गया था, लेकिन उनके द्वारा मना किए जाने पर यह फिल्म रानी मुखर्जी को मिली। जिसके बाद रानी मुखर्जी के फिल्मी करियर ने रफ्तार पकड़ ली थी।

सलीम खान ने ऑफर की थी ये फिल्म

रानी मुखर्जी जब महज 10 साल की थीं, तो उस दौरान बॉलीवुड के फेमस राइटर सलीम खान ने उनको फिल्म ऑफर की थी। तब रानी के पिता राम मुखर्जी ने यह कहकर मनाकर दिया था कि वह अभी बहुत छोटी हैं। बता दें कि इस फिल्म का नाम 'आ गले लग जा' था, जोकि साल 1994 में रिलीज हुई थी।

फेमस फ़िल्में

रानी मुखर्जी ने राजा की आएगी बारात, गुलाम, कुछ कुछ होता है, मुझसे दोस्ती करोगे, साथिया, चलते चलते, हेलो ब्रदर, बिछू, चोरी चोरी चुपके चुपके, नायक, कभी अलविदा न कहना, बाबुल, तलाश, एल ओ सी कारगिल, युवा, हम तुम, वीर-ज़ारा, ब्लैक, बंटी और बबली, पहेली, मर्दानी, हिचकी और मर्दानी 2 आदि फिल्मों में काम किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़