पूर्व रग्बी खिलाड़ी पर फिल्म बनाना चाहते हैं राहुल बोस

Rahul Bose wants to make film on former rugby player
[email protected] । Jun 25 2018 2:07PM

पूर्व रग्बी खिलाड़ी और अभिनेता राहुल बोस की योजना रग्बी पर फिल्म बनाने की है। बोस ने यहां आईफा समारोह के दौरान पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा, “अपने करियर में कभी न कभी निश्चित रूप से रग्बी पर फिल्म बनाऊंगा।

बैंकॉक। पूर्व रग्बी खिलाड़ी और अभिनेता राहुल बोस की योजना रग्बी पर फिल्म बनाने की है। बोस ने यहां आईफा समारोह के दौरान पीटीआई --- भाषा से बातचीत में कहा, “अपने करियर में कभी न कभी निश्चित रूप से रग्बी पर फिल्म बनाऊंगा। अभी तक इस पर फिल्म नहीं बनी है। यह होगा, मैं यह करूंगा।

अभिनेता के निर्देशन में बनी पिछली फिल्म ‘ पूर्णा करेज हैज नो लिमिट ’ को आलोचकों ने सराहा था।अभिनेता ने बताया कि उन्होंने अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है और अगले साल जनवरी में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। 

बोस ने कहा, “ मुझे निर्माता मिल गए हैं और उन्हें पटकथा पसंद आई है। हम इसकी तैयारियां सितंबर से शुरू कर देंगे। अभिनेता ने ग्रीन कार्पेट पर अपनी फिल्म ‘ मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ की अभिनेत्री कोंकणा सेनशर्मा के साथ तस्वीरें खिंचवाई।

जब उनसे कोंकणा के साथ फिल्म करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वह भी फिल्म निर्देशन कर रही हैं और मैं भी यह कर रहा हूं। कौन जानता है कि कब क्या होगा? हमने साथ में तीन या चार फिल्में की हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़