Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण, कियारा आडवाणी वीकेंड का वार पर सलमान खान से मिलेंगे

Bigg Boss
ANI
रेनू तिवारी । Jan 3 2025 12:38PM

'बिग बॉस 18' इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च होने के बाद से ही सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह रियलिटी शो अपने ड्रामे और विवादों के कारण लगातार चर्चा में रहा है।

'बिग बॉस 18' इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च होने के बाद से ही सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह रियलिटी शो अपने ड्रामे और विवादों के कारण लगातार चर्चा में रहा है। हर वीकेंड कोई न कोई सेलिब्रिटी कलर्स के इस शो में नजर आता है। आने वाले वीकेंड का वार पर साउथ एक्टर राम चरण अपनी पैन इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' को प्रमोट करने शो पर आएंगे। इसके अलावा, अपनी मानवता के लिए मशहूर सोनू सूद भी सलमान खान से मिलने आएंगे।

इसे भी पढ़ें: मिस इंडिया से पायलट बनने तक रोमांचक रहा है Gul Panag का जीवन, जानिए भारत की 'सुपरलेडी' की कहानी

'बिग बॉस 18' में अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' को प्रमोट करेंगे राम चरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार पर साउथ एक्टर राम चरण और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी सलमान खान के साथ नजर आएंगे। ये दोनों अपनी आने वाली फिल्म 'गेम चेंजर' को प्रमोट करने आ रहे हैं। उनकी यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस पैन इंडिया फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया।

इसे भी पढ़ें: Shahid Kapoor ने पत्नी Mira Kapoor के साथ मालदीव में रोमांटिक छुट्टियां मनाई, एक्टर ने शेयर की फोटोज...

वीकेंड का वार पर सोनू सूद भी नजर आएंगे

'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार पर अभिनेता सोनू सूद भी सलमान खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'फतेह' का प्रमोशन करने पहुंचेंगे। सोनू सूद फिल्म 'फतेह' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' भी इसी दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान की को-एक्टर जैकलीन फर्नांडीज फीमेल लीड निभा रही हैं।

बिग बॉस 18 अपडेट

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए घर के कई सदस्य नॉमिनेट हैं। नॉमिनेट सदस्यों में ईशा सिंह, कशिश कपूर, रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और श्रुतिका अर्जुन शामिल हैं। वहीं, हाल ही में बिग बॉस के घर में फैमिली वीक हुआ, जिसके दौरान सभी घरवाले काफी इमोशनल नजर आए। वहीं, चाहते की मां ने आते ही अविनाश मिश्रा पर हमला बोल दिया, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में रहीं। वहीं, विवियन की पत्नी नूरन भी उनसे घर के अंदर मिलने पहुंचीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़