Goa CM प्रमोद सावंत ने गलत संदेश फैलाने के लिए Influencers की आलोचना की, कहा- भ्रामक जानकारी ना दें

pramod sawant
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 3 2025 12:31PM

इसी बीच सोशल मीडिया पर ये जानकारी फैलाई जा रही थी कि क्रिसमस और नए साल के मौके पर गोवा के होटल पूरी तरह से खाली पड़े हुए है और लोगों का गोवा की तरफ मन आकर्षित नहीं हो रहा है। इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐसी जानकारी फैलाने वाले इंफ्लूएंसर्स को लताड़ लगाई है।

आजकल सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के व्लॉग बनाते हैं। व्लॉग बनाकर लोग काफी ना सिर्फ वायरल हो रहे हैं बल्कि इसके जरिए ही अपना जीवन यापन भी कर रहे है। कई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स ऐसे हैं जो कुछ गलत जानकारी भी देते है, जिसे उनके व्यूअर्स सच मान लेते है। 

इसी बीच सोशल मीडिया पर ये जानकारी फैलाई जा रही थी कि क्रिसमस और नए साल के मौके पर गोवा के होटल पूरी तरह से खाली पड़े हुए है और लोगों का गोवा की तरफ मन आकर्षित नहीं हो रहा है। इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐसी जानकारी फैलाने वाले इंफ्लूएंसर्स को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा है कि गोवा में होटल भरे हुए है। हालांकि कुछ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स ने दावा किया है कि कोस्टल राज्य छुट्टियों के दौरान खाली था, जहां क्रिसमस और नए साल के मौके पर पर्यटकों की भारी भीड़ होती है। इंफ्लूएंसर्स द्वारा ऐसा बोलने के बाद प्रमोद सावंत ने दावा किया कि गोवा के बारे में गलत जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है।

एएनआई से बाच करते हुए प्रमोद सावंत ने कहा "यहां सभी होटल भरे हुए हैं। कुछ इंफ्लूएंसर्स कहते रहते हैं कि पर्यटक गोवा नहीं आ रहे हैं और उनकी पसंद अन्य डेस्टिनेशन होने लगी है। वे लोगों को गोवा के बारे में गलत संदेश दे रहे है।" भाजपा नेता ने इन "इंफ्लूएंसर्स" को राज्य के तटीय स्थलों का दौरा करने के लिए इनवाइट भी किया है।

प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे खुद आकर गोवा के फेमस टूरिस्ट स्पॉट को देखें। हर सड़क वाहनों से भरी है, हर समुद्र तट पर्यटकों से भरा हुआ है। यहां बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए हैं। सड़क पर बहुत भीड़ है और लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि दिसंबर महीना गोवा के लिए ‘बहुत महत्वपूर्ण महीना’ बना हुआ है।

सावंत ने कहा, "मैं देश भर से आए लोगों का स्वागत करता हूं। दिसंबर गोवा के लिए बहुत महत्वपूर्ण महीना है। हमेशा की तरह, अंतरराष्ट्रीय त्योहारों से लेकर क्रिसमस और 31 दिसंबर तक विभिन्न त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। नवंबर, दिसंबर और जनवरी में पर्यटकों की भीड़ रहेगी।"

 

गोवा के मंत्री ने ‘इंफ्लूएंसर्स’ की निंदा की

इस बीच, गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने गुरुवार को इंफ्लूएंसर्स पर राज्य को ‘बदनाम’ करने का आरोप लगाया। खाउंटे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह कहना कि पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है और कोई पर्यटक नहीं है। वहीं थाईलैंड या कहीं और चले गए हैं, तो मुझे लगता है कि यह गलत तरीका है। उन्होंने कहा कि सरकार इंफ्लूएंसर्स को "बेनकाब" करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़