लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक

prime-minister-narendra-modi-biopic-released-date
[email protected] । Mar 15 2019 4:30PM

फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी नरेंद्र दामोदरदास मोदी की गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी विनम्र शुरुआत से लेकर 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने तक के सफर पर आधारित है।

मुंबई। अभिनेता विवेक ओबेरॉय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 12 अप्रैल को देशभर में रिलीज होगी। फिल्म का नाम  पीएम नरेंद्र मोदी  है। इसका निर्देशन उमंग कुमार ने किया है। उमंग कुमार इससे पहले  मैरीकॉम  तथा  सरबजीत  का भी निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी के आखिरी दिनों में गुजरात में शुरू की गई थी। फिलहाल मुंबई में इसके आखिरी हिस्से की शूटिंग चल रही है।

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गम्प के हिंदी रीमेक में लाल सिंह चड्ढा बनेंगे आमिर खान

फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार ने कहा कि  पीएम नरेंद्र मोदी  नरेंद्र दामोदरदास मोदी की गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी विनम्र शुरुआत से लेकर 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने तक के सफर पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: जब सलमान के लिए ऐश्वर्या ने छोड़ा अपना घर

फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब तथा बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी अभिनय करती नजर आएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़