परेश रावल का बेटा करने जा रहा बॉलीवुड में एंट्री, 10 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज होगी पहली फिल्म
आदित्य बमफोड़ फिल्म के जरिये अभिनय के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक हैं रंजन चंदेल जोकि खुद इस फिल्म से पहली बार निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं।
परेश रावल अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं वह एक सफल अभिनेता, कॉमेडियन और राजनेता भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में एक शानदार पारी खेली और सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचे। उन्हीं के नक़्शे कदम पे चलते हुए उनके बेटे आदित्य भी अब मनोरंजन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। हांलाकि वह किसी बॉलीवुड फिल्म के जरिये डेब्यू नहीं कर रहे हैं। वह एक ऐसी फिल्म में काम कर रहे हैं जो ZEE5 पर 10 अप्रैल को प्रसारित की जाएगी।
आदित्य बमफोड़ फिल्म के जरिये अभिनय के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक हैं रंजन चंदेल जोकि खुद इस फिल्म से पहली बार निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में आदित्य के ऑपोजिट शालिनी पण्डे होंगी जोकि फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाएंगी। शालिनी ने अपने करियर की शुरुवात तेलगु फिल्म से की थी। आदित्य अदाकारी के अलावा स्क्रीन प्ले लेखन का भी काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: मोदी के आह्वान पर बालीवुड ने भी बढ़ चढ़कर जलाए दिये
परेश रावल ने एक ट्वीट करके अपने फैंस को बताया की उनका बेटा अभिनय की दुनिया में कदम रख रहा है। इसके साथ उन्होंने अपने ट्वीट में सबसे अपने बेटे के लिए शुभकामनाएं मांगी और अनुरोध किया कि सभी लोग यह फिल्म जरूर देखें।
Need your love and blessings. This is a Debut film of my son Aaditya . Plz watch . pic.twitter.com/adm9MT9Nxg
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 3, 2020
देखते हैं ये मूवी कितना धमाल मचा पायेगी और इससे आदित्य रावल के लिए बॉलीवुड का रास्ता कितना आसान होगा। आज बॉलीवुड में टैलेंट की कमी न होने की वजह से इस इंडस्ट्री में अपने पैर जमाना बहुत ही मुश्किल काम है। इसलिए All the best Aaditya !
अन्य न्यूज़