कनिका के लिए राहत का सांस! कोरोना का छठवां टेस्ट आया निगेटिव लेकिन नहीं मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
लगातार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद कनिका कपूर का छठवा टेस्ट निगेटिव आ गया है। यानी की अब कनिका कपूर के अंदर से कोरोना का संक्रमण खत्म हो गया है। हालाकि कनिका कपूर को अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी, जब तक उनकी सेहत पूरी तरह से ठी न हो जाए।
लगातार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद कनिका कपूर का छठवा टेस्ट निगेटिव आ गया है। यानी की अब कनिका कपूर के अंदर से कोरोना का संक्रमण खत्म हो गया है। हालाकि कनिका कपूर को अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी, जब तक उनकी सेहत पूरी तरह से ठी न हो जाए। डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक कनिका की एक और रिपोर्ट निगेटिव नहीं आएगी तब तक उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। याद दिला दें कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की हर 48 घंटे के बाद जांच की जाती है।
Bollywood singer Kanika Kapoor's fifth #COVID19 test result comes negative. However, she will have to stay at PGI Hospital Lucknow until one more test result comes as negative. (file pic) pic.twitter.com/BEJevytlOj
— ANI (@ANI) April 4, 2020
इसे भी पढ़ें: संकट की घड़ी में रणवीर-दीपिका ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, पीएम केयर्स फंड में करेंगे दान
आपको बता दे कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर जब से कोरोना वायरस का शिकार हुई हैं तब से विवादों में घिरी हुई हैं। 20 मार्च को कनिका के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की बात जब से सामने आयी है तब से कनिका कपूर का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज यानी की पीजीआई में हो रहा है। अस्पताल में कनिका कपूर के व्यवहार को लेकर कई बातें सामने आयी है।
इसे भी पढ़ें: 1980 की 'द बर्निंग ट्रेन' का बनेगा रीमेक, फिल्म के लिए ऋतिक रोशन का नाम फाइनल!
हॉस्पिटल के स्टाफ का कहना है कि कनिका अस्पताल में काफी नखरें दिखा रही हैं। उनके साथ काफी समस्या आ रही है इलाज करने के दौरान। इस आरोप के बाद अब कनिका का परिवार सामने आये है। कनिका के परिवारवालों ने खास बात चीत में लखनऊ के पीजीआई पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं। उन्होंने आरोप लगाया की अस्पताल में कनिका कपूर के उपर सही से ध्यान नहीं दिया जा रहा। कनिका के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। परिवार का आरोप से है कि सही से इलाज न मिलने के कारण कनिका का पांचवा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
कनिका कपूर के सेलेब होने के कारण नखरे दिखा रही थी इसे परिवार वालों ले गलत बताया है उन्होंने कहा कि कनिका ने अस्पताल में किसी तरह के कोई नखरें नहीं दिखाए। उन्होंने कहा कि कनिका कपूर को हॉस्पिटल स्टाफ की तरफ से कहा गया कि वह पर्दे के पीछे मेडिकल गाउन पहन ले जिसमें वह कम्फर्टेबल नहीं थी। जिसके लिए उन्होंने पर्दे के पीछे कपड़े बदलने से मना कर दिया। इसके अलावा कनिका के वार्ड में काफी गंदगी थी जिसे कनिका ने साफ करने के लिए स्टाफ से कहा था।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से खास बात करते हुए कनिका कपूर अस्पताल पर पहले ही कई आरोप लगा चुकी है। कनिका कपूर ने कहा था कि जब में अस्पताल गई तो उन्होंने मुझे आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया। वहां केवल मुझे एक बॉटल पानी दिया गया, मुझे भूख लगी थी तो मैंने स्टाफ से खाने के लिए कुछ मांगा तो उन्होंने मुझे 2 केले और संतरे दिए जिसपर मक्खी भिनभिना रही थी। मुझे ये बहुत गंदा लगा। मुझे उस समय दवाई खानी थी लेकिन में दवाई नहीं खा पा रही थी। मुझे बुखार था जिसके बारे में मैंने बताया तलेकिन मुझे कोई देखने नहीं आया। कनिका के अनुसार जब उन्होंने डॉक्टर्स से वार्ड को साफ करवाने के लिए काहा तो डॉक्टर ने कहा कि ये कोई फाइव स्टार होटल नहीं है। जो आपको इतनी सुविधा मिलेगी।
आपको बता दे कि कनिका 9 मार्च को भारत लौटी थी और वह लौटने के बाद लगातार पार्टी कर रही थी इस दौरान कनिका सेकड़ो लोगों के संपर्क में आयी थी लेकिन कनिका ने अपनी बीमारी छुपाई और 20 मार्च को जब पता चला कि कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव है तब से वह विवादों में हैं।
अन्य न्यूज़