मोदी के आह्वान पर बालीवुड ने भी बढ़ चढ़कर जलाए दिये

Bollywood celebs

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पूरे महाराष्ट्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। लोगों ने अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर अपने मोबाइल फोन की फ्लैश, मोमबत्तियां और दीये जलाकर रोशनी की।

मंबई। राष्ट्रीय लॉकडाउन के बीच रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों में लाइट बंद कर कोरोना वायरस को हराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पूरे महाराष्ट्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। लोगों ने अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर अपने मोबाइल फोन की फ्लैश, मोमबत्तियां और दीये जलाकर रोशनी की।

इस बीच 90 से ज्यादा वसंत देख चुकीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी पीएम मोदी के आह्वान पर अपनी एक पुरानी दीप प्रज्जवलन की तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा- ‪नमस्कार, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के आवाहन पर आओ सब मिलकर दिया जलाए। 

इसके साथ ही अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। देखें कैसे सबने अपने घरों में दिये और मोमबत्तियां जलाई

राकांपा प्रमुख शरद पवार, प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर, अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ-साथ कई अन्य अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों और उनके परिवार ने भी दिये जलाकर प्रधानमंत्री का समर्थन किया।

 

राज्य के राज्यपाल बी एस कोश्यारी भी राजभवन परिसर में हाथ में मोमबत्ती पकड़े खड़े रहे। इस बीच, कुछ युवाओं ने बांद्रा, जुहू और अंधेरी जैसे इलाकों में मोटरसाइकिल पर रैलियां निकालीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़