कोरोना वायरस की चपेट में आयी अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी, पूरा घर हुआ क्वारंटाइन
महाराष्ट्र में अब पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म हो चुका है। धीरे-धीरे करके ज्यादा से ज्यादा चीजों को ओपन कर दिया गया है। सभी लोग अपपने अपने काम पर लौट चुके हैं। फिल्म और टीवी शो की शूटिंग भी शुरू कर दी गयी है।
मुंबई। महाराष्ट्र में अब पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म हो चुका है। धीरे-धीरे करके ज्यादा से ज्यादा चीजों को ओपन कर दिया गया है। सभी लोग अपपने अपने काम पर लौट चुके हैं। फिल्म और टीवी शो की शूटिंग भी शुरू कर दी गयी है। जब से शूटिंग शुरू की गयी है तब से कई सेलेब्रिटी कोरोना की चपेट में आ गये चुके हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर सहित कई सेलेब्स संक्रमित हो गये थे।
इसे भी पढ़ें: काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा बॉबी देओल का फिल्मी सफर, कभी मिली खुशियां तो कभी मिले गम
अब खबरें है कि अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने अपनी पत्नी नेहा स्वामी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि की और बताया कि उनका पूरा परिवार घर पर पृथक-वास में है। बिजलानी और स्वामी (34) का विवाह 2013 में हुआ था और उनका पांच साल का एक बेटा है। ‘‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’’ के अभिनेता ने लोगों से अनुरोध किया कि जो लोग भी दंपति के संपर्क में आए हों वे अपनी जांच करा लें।
इसे भी पढ़ें: Twitter पर बॉलीवुड सेलेब्स हो रहे तेजी से Trend, ऐसे तय होता है कल क्या ट्रेंड करवाना है!
बिजलानी ने ट्वीट किया,‘‘मेरी पत्नी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं और मेरा परिवार अगले 14 दिन के लिए घर पर पृथक-वास पर हैं। अनुरोध है कि जो कोई भी हमारे संपर्क में आया हो, कृपया अपनी जांच करा लें।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमारी सेहत ठीक है, उम्मीद है कि हम आगे भी ठीक रहेंगे। अपनी दुआओं में हमें याद रखिएगा।’’ वहीं स्वामी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने प्रशंसकों से परिवार की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने को कहा।
Hey guys my wife has tested positive for COVID 19. Me and my family are self quarantined for the next 14 days. Request anyone who has come in contact with us to pl get tested .. we are healthy and fine and I hope we continue to be so . Keep us in yours prayers .
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) October 4, 2020
अन्य न्यूज़