सुशांत की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को फिर से जेल भिजवाने की तैयारी में एनसीबी?

NCB
रेनू तिवारी । Mar 16 2021 3:41PM

रिया चक्रवर्ती 2020 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनीं रहने वाली एक्ट्रेस है। रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस की जांच के दौरान, आये ड्रग्स एंगल के तहत एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।

रिया चक्रवर्ती 2020 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनीं रहने वाली एक्ट्रेस है। रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस की जांच के दौरान, आये ड्रग्स एंगल के तहत एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के परिवार ने आरोप लगाया था कि उन्होंने सुशांत को जहर के तौर पर ड्रग्स देकर उन्हें सुसाइड करने के लिए उकसाया है। ये आरोप साबित नहीं हुआ है अभी केस की जांच सीबीआई कर रही हैं। परिवारवालों की एफआइआर के बाद रिया चक्रवर्ती से लगातार पूठताछ हुई और एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया। महीनों तक रिया चक्रवर्ती  जेल में रही और आखिर में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी।

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के दौरान काफी ड्रामा हुआ था। मीडिया ने इस खबर को एक-एक मिनट कवर किया था। सुशांत सिंह राजपूत के लिए पूरा देश न्याय की मांग कर रहा था। कुछ मिलाकर कहा जाए तो 2020 में कोरोना वायरस के साथ साथ भारत में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला सोशल मीडिया पर छाया रहा। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने रिया चक्रवर्ती को काफी ट्रोल भी किया। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ को मिला ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन 

रिया चक्रवर्ती पर फिर से कसा जाएंगा शिकंजा

रिया चक्रवर्ती को मुंबई हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है अब वह आराम से मुंबई में घूम रही हैं। जमानत मिलने का मतलब ये रही है कि रिया चक्रवर्ती आरोप मुक्त हो गयी है। ताजा रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में दाखिल चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती का टॉप पर है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में 5 मार्च को यहां एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। मादक पदार्थों के इस्तेमाल की रोकथाम से संबद्ध एनडीपीएस कानून के तहत गठित विशेष अदालत में दाखिल किये गए 11,700 से ज्यादा पृष्ठों के आरोपपत्र में जब्त किये गए मादक पदार्थ, जुटाए गए विभिन्न साक्ष्यों और अब तक हुई जांच के बारे में विस्तृत विवरण दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ को मिला ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन 

सुशांत की मौत मामले से जुड़ ड्रग्स एंगल में 33 लोगों के नाम

आरोपपत्र में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित 33 लोगों के नाम हैं। आरोपपत्र में 200 से अधिक गवाहों के बयान भी हैं। एनसीबी ने कहा है कि कुल आरोपियों में आठ न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि रिया और शौविक समेत बाकी लोगों को जमानत मिल चुकी है। जांच एजेंसी ने कहा है कि कई ज्ञात और अज्ञात लोगों के संबंध में जांच जारी है। पिछले साल जांच शुरू होने के बाद विभिन्न प्रकार की ड्रग्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और भारतीय तथा विदेशी मुद्रा जब्त की गयी।

रिया चक्रवर्ती की जमानत रद्द करवाये के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ संबंधी मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जमानत देने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना तथा न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ एनसीबी की याचिका पर 18 मार्च को सुनवाई करेगी। रिया को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के क्रम में सामने आए मादक पदार्थ संबंधी मामले में गिरफ्तार किया गया था। बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले साल सात अक्टूबर को अभिनेत्री को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। इसने हालांकि इसी मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और कथित मादक पदार्थ तस्कर अब्देल बासित परिहार को जमानत देने से इनकार कर दिया था। मामले में रिया, उसके भाई और अन्य आरोपियों को एनसीबी ने पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया था। 

उच्च न्यायालय ने रिया और दो अन्य को जमानत देते हुए उन्हें एनसीबी के पास अपने पासपोर्ट जमा कराने तथा विशेष एनडीपीएस अदालत की अनुमति के बिना देश से बाहर न जाने का निर्देश दिया था। इसने रिया को एक लाख रुपये का निजी मुचलका जमा करने और अगले छह महीने तक हर महीने की पहली तारीख को पूर्वाह्न 11 बजे एनसीबी के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था। अदालत ने कहा था कि रिया सहित जमानत प्राप्त करनेवाले सभी लोगों को मुंबई से बाहर जाने से पहले एनसीबी के जांच अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। राजपूत पिछले साल 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत मिले थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़