NCB ने सुशांत सिंह राजपूत मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में आरोपपत्र किया दाखिल

Sushant Singh Rajput

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। इस 12000 से अधिक पृष्ठ के आरोपपत्र में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित 33 लोगों का नाम बतौर आरोपी दर्ज किया गया है।

मुम्बई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। इस 12000 से अधिक पृष्ठ के आरोपपत्र में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित 33 लोगों का नाम बतौर आरोपी दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: अनुराग-तापसी पर लगा 650 करोड़ के टैक्स चोरी का आरोप, छापेमारी के बाद एजेंसी का खुलासा

आरोप पत्र में 200 से अधिक गवाहों के बयान भी शामिल हैं। राजपूत (34) पिछले साल 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। केन्द्रीय एजंसी ने‘व्हाट्सएप’ की कुछ चैट में मादक पदार्थ का जिक्र होने के बाद इस मामले में जांच शुरू की थी।

इसे भी पढ़ें: जहान्वी कपूर के 'नदियो पार' गाने से इंटरनेट पर लगाई आग! सैंड डांस को काफी किया गया पसंद

एनसीबी ने रिया और शौविक सहित कई लोगों को स्वापक औषधी एवं मन: प्रभावीपदार्थ (एनडीपीसी) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। रिया और शौविक इस समय जमानत पर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़