नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान से प्रेम पड़ा भारी, कपिल के शो से निकाला गया
पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से लदे एक वाहन से पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी ।
पूरे देश में पुलवामा हमले को लेकर आक्रोश तैर रहा था तो दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू को पकिस्तान के लोगों की चिंता सता रही थी। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू को पकिस्तान में प्रेम करना भारी पड़ गया हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के ‘‘कायरतापूर्ण’’ हमले की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पूछा कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। बयान उनके लिए सही नहीं रहा सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि इसी बयान के बाद सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से निकाल दिया गया है। बताया ये भी जा रहा है कि जल्द ही इसे ऑफिशियली भी एनाउंस किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- सिद्धू ने पूछा, क्या कुछ लोगों की वजह से पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है
जम्मू कश्मीर में सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक में बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से लदे एक वाहन से पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी ।
Archana Puran Singh has confirmed to ANI that she has shot 2 episodes for Kapil Sharma's show on 9 & 13 February but she was told that those episodes were shot for temporary replacement of Kapil Sharma as he was busy somewhere else. The episodes are yet to be telecast.
— ANI (@ANI) February 16, 2019
Archana Puran Singh has not been approached yet by anyone as the permanent replacement of Navjot Singh Sidhu, she says that she will think if she is approached. https://t.co/eIPVG1F52o
— ANI (@ANI) February 16, 2019
ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान को लोगों ने पाकिस्तान की तरफदारी के तौर पर ले लिया और सोशल मीडिया पर बवाल हो गया। सिद्धू के इस बयान के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सिद्दू को कपिल शर्मा शो से निकालने की डिंमाड तेज हो गई। सिद्दू के खिलाफ लोगों के गुस्से का आलम ये था कि फैन्स कपिल को कह रहे हैं कि वह शो से सिद्धू को बाहर करे, या फिर उनके शो को बॉयकॉट कर देना चाहिए'।
We Request @SonyTV to stop Telecasting #TheKapilSharmaShow Til #PakistanPremi #NavjotSinghSidhu is Part Of Show @TajinderBagga
— NamoArmy (@jagat_darak) February 15, 2019
Dear @SonyTV , if #NavjotSinghSidhu @sherryontopp still remains on your show, will ve boycotting your channel by unsubscribing.
— Atul Yadav (@theatul88) February 15, 2019
Take a pledge countrymen.
Kapil Sharma , Siddhu , #UnsubscribeSonyTV , Sony Entertainment india ,
— Satya( हिंदुस्तानी) (@Satya81293) February 15, 2019
These topics or trending because of traitor #NavjotSinghSidhu . Sony Tv please remove him form your show otherwise we will boycott @SonyTV #boycottkapilsharmashow #boycottsidhu #BoycottSiddhu pic.twitter.com/PtCO6rPubW
अन्य न्यूज़