शादी की सालगिरह पर करीना कपूर ने पति सैफ अली खान के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही मां बनने की घोषणा की थी। लॉकडाउन के दौरान करीना ने अपने परिवार के साथ वक्त बिताया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही मां बनने की घोषणा की थी। लॉकडाउन के दौरान करीना ने अपने परिवार के साथ वक्त बिताया। अनलॉक के दौरान सैफ अली खान से सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली ऑटोबायोग्राफी और अपने पिता बनने की सूचना अपने फैंस से साझा की। आज यानी 16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर की सैफ अली खान के साथ शादी हुई थी। उनकी शादी की आज आठवी सालगिरह है। शादी के आठ साल बाद भी दोनों के बीच वहीं प्यार है।
करीना कपूर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम खुशियों के पल को तस्वीरों में कैद करके फैंस के साथ साझा करती हैं। आठवी सालगिरह पर भी उन्होंने अपनी खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने अपने पति सैफ अली खान के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है। तस्वीर में करीना की आंखों की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। करीना को तस्वीर में आई मेकअप के साथ आप देख सकते हैं। करीना के कंधे पर सैफ अली खान सिर रख कर सोफे जैसी जगह पर बैठे हुए हैं। दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही हैं।
इसे भी पढ़ें: भूरे रंग के बालों के साथ सुहाना खान ने शेयर की तस्वीर, सांवली त्वचा को लेकर हुई थी ट्रोल
दो दिन पहले ही करीना कपूर खान ने अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चढ्ढा की अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की हैं। इस फिल्म में करीना कपूर खान आमिर खान के अपोजिट नजर आने वाली हैं। करीना मां बनने वाली हैं इस लिए उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग को पहले ही पूरा कर लिया। अभी आमिर खान का शूट बाकी है। फिल्म के काफी हिस्सों को फिर से शूट किया जा रहा है क्योकि आमिर खान फिल्म को आज की परिस्थिति ( कोरोना वायरस महामारी) से जोड़ना चाहते थे ताकि दर्शक फिल्म से जुड़ा हुआ महसूस कर सके।