अब गर्मियों में गर्म नहीं होगी आपकी किचन, बस फॉलो करें ये गजब के हैक्स

kitchen
Pixabay

गर्मियों के मौसम में अक्सर किचन का तापमान बढ़ा हुआ रहता है। जिस कारण से खाना बनाने में भी काफी मुश्किल आता है। इस लेख हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं। आइए आपको इन उपायों के बारे में बताते हैं।

भारतीय कल्चर में किचन को अक्सर घर का दिल माना जाता है, लेकिन गर्म महीनों या लंबे समय तक खाना पकाने के दौरान, यह जल्दी ही घर के सबसे गर्म कमरों में से एक बन सकती है। अत्यधिक गर्मी न केवल खाना पकाने को असुविधाजनक बनाती है बल्कि आपके किचन में बिजली लागत भी बढ़ा सकती है क्योंकि आपका चिमनी ओवरटाइम काम करता है। क्या आप भी गर्मी और गर्म तापमान से निपटना चाहते हैं, तो आप गर्मी को मात देने के लिए इन गजब के हैक्स को जरुर फॉलो करें। इस लेख में हम आपके लिए ऐसे कूल हैक्स लेकर आएं जिससे आप अपनी रसोई को ठंडा रख सकते हैं।

चिमनी और एग्जॉस्ट फैन का सही इस्तेमाल करें

- गर्मी से निपटने के लिए आप चिमनी को तेज स्पीड पर चलाएं, खासतौर पर जब आप फ्राई या ग्रिल खाना बना रहे हों।

- एग्जॉस्ट फैन को खाना बनाने से पहले और बाद में कुछ मिनट तक जरुर चलाएं।

- यदि चिमनी नहीं है, तो आप खिड़कियों के पास टेबल फैन रखकर गर्म हवा बाहर निकाल दें।

 किचन की खिड़कियों को दोपहर बंद रखें

 गर्मियों के दौरान आपकी किचन में आने वाली सीधी धूप आपकी रसोई को भट्टी बना देगा इसलिए दोपहर के समय खिड़कियां बंद रखें। 

- दोपहर के समय 12 से 4 बजे तक खिड़कियां बंद रखें।

- यदि आपके किचन में पंखा एग्जॉस्ट फैन है, तो उसका प्रयोग करें जिससे गर्मी बाहर निकलें।

- शाम के समय खिड़कियों को खोलकर रखें, जिससे ताजी हवा अंदर आए।

किचन कूलिंग मिस्ट का प्रयोग करें

- किचन कूलिंग मिस्ट बनाने के लिए आप एक स्प्रे बोतल लें और उसमें ठंडा पानी, पुदीने का अर्क और गुलाब जल मिला लें।

- फिर आप इसमें कुछ बूंदें यूकेलिप्टस या पिपरमिंट ऑयल डालें, जिससे ठंडक और भी बढ़ जाएगी।

- इस स्प्रे को आप किचन दीवारों और काउंटरटॉप पर छिड़क सकते हैं।

एल्युमिनियम फॉयल से धूप को रोकें

- इसके लिए आप खिड़की की कांच पर एल्युमिनियम फॉयल चिपकाएं, जिससे सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट किया जा सके और गर्मी अंदर न आए।

- इसे आप डबल टेप या पानी से हल्का गीला करके आसानी से कांच पर लगाया जा सकता है।

-फॉयल की चमकदार सतह धूप को वापस बाहर भेज देती है, जिससे किचन का तापमान कम हो जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़